खनौरी हाइवे के दोनों तरफ फैली जंगली घास, बढ़ रहे हादसे

खनौरी रोड हाइवे नंबर आठ पर दोनों तरफ जंगली घास खड़ी है। इस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद इस तरफ संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप धारीवाल, नरेंद्र कुमार, श्याम लाल, विकास ने बताया कि बरसात के इस मौसम में सड़क के दोनों तरफ जंगली घास खड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 10:51 PM (IST)
खनौरी हाइवे के दोनों तरफ फैली  जंगली घास, बढ़ रहे हादसे
खनौरी हाइवे के दोनों तरफ फैली जंगली घास, बढ़ रहे हादसे

जागरण संवाददाता, कैथल :

खनौरी रोड हाइवे नंबर आठ पर दोनों तरफ जंगली घास खड़ी है। इस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद इस तरफ संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप धारीवाल, नरेंद्र कुमार, श्याम लाल, विकास ने बताया कि बरसात के इस मौसम में सड़क के दोनों तरफ जंगली घास खड़ा है। दो फीट तक बड़े इस घास के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। हाइवे होने के कारण हर समय यहां वाहनों की आवाजाही रहती है। लोगों ने बताया कि ¨लक मार्गो से जब हाइवे पर वाहन चालक प्रवेश करते हैँ तो घास के कारण मोटरसाइकिल व अन्य वाहन दिखाई नहीं देते। इस कारण दुर्घटना हो जाती है। प्रशासन को दोनों तरफ से जंगली घास की कटाई करवाते हुए यहां सांकेतिक चिन्ह भी लगवाए जाने चाहिए, ताकि हादसों से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी