बक्सिग चैंपियनशिप में दीक्षांत तंवर ने जीता गोल्ड मेडल

रोहतक के कलानौर में आयोजित 34 वीं पुरुष सब जूनियर हरियाणा बॉक्सिग चैम्पियनशिप में गांव जसवंती के दीक्षांत तंवर ने 44 किलोग्राम से 46 किलोग्राम भार वर्ग में जींद के गर्वित को हरा गोल्ड मेडल जीता। बॉक्सिग क्रीड़ा का खेल 14 से 17 जुलाई तक आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा के हर जिले से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 09:34 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 09:34 AM (IST)
बक्सिग चैंपियनशिप में दीक्षांत तंवर ने जीता गोल्ड मेडल
बक्सिग चैंपियनशिप में दीक्षांत तंवर ने जीता गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, कैथल :

रोहतक के कलानौर में आयोजित 34 वीं पुरुष सब जूनियर हरियाणा बॉक्सिग चैम्पियनशिप में गांव जसवंती के दीक्षांत तंवर ने 44 किलोग्राम से 46 किलोग्राम भार वर्ग में जींद के गर्वित को हरा गोल्ड मेडल जीता। बॉक्सिग क्रीड़ा का खेल 14 से 17 जुलाई तक आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा के हर जिले से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस क्रम में दीक्षांत तंवर ने अपनी प्रतिभा के बल पर यह मेडल जीता। दीक्षांत लिटिल फ्लावर स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र है और अब नेशनल बॉक्सिग चैम्पियनशिप में भी बंगलुरू के लिए इनका चयन हुआ है। अपनी इस जीत पर दीक्षांत तंवर ने स्कूल की प्राध्यापिका, कोच सुनील बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा, परिवार सहित अपने पिता रामकुमार तंवर व ग्रामीणों का आभार जताया। ग्रामीणों ने गोल्डन पदक जीतने वाले खिलाड़ी दीक्षांत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी