डेंगू का एक और केस मिला, निजी अस्पताल में दाखिल

मौसम बदलते ही डेंगू का डंक फिर से तीखा गया है। मंगलवार को एक और डेंगू का केस सामने आया है जो शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू पीड़ित युवक गुरुग्राम में नौकरी करता है, इसलिए वहां के अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। कैथल में अब तक दो केस मिले हैं और दो केस जिले से बाहर के हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 03:01 AM (IST)
डेंगू का एक और केस मिला,  निजी अस्पताल में दाखिल
डेंगू का एक और केस मिला, निजी अस्पताल में दाखिल
जागरण संवाददाता, कैथल : मौसम बदलते ही डेंगू का डंक फिर से तीखा गया है। मंगलवार को एक और डेंगू का केस सामने आया है जो शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू पीड़ित युवक गुरुग्राम में नौकरी करता है, इसलिए वहां के अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। कैथल में अब तक दो केस मिले हैं और दो केस जिले से बाहर के हैं। बाक्स- लारवा जांच को चलाया जा रहा अभियान डेंगू व मलेरिया को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फो¨गग अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को वार्ड पार्षदों की बैठक ली। विभाग ने पार्षदों को दवाई उपलब्ध करवाई। जिस भी वार्ड में फो¨गग होगी वहां पार्षद टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी मौजूद रहेगा। इसके बाद फो¨गग वाले क्षेत्र की रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी। वहीं डेंगू के लारवे की जांच को लेकर भी लगातार शहर की कालोनियों में अभियान चलाया जा रहा है। जहां लारवा मिल रहा है, वहां दवाई डालकर नष्ट किया जा रहा है। बॉक्स वायरल मरीजों की बढ़ रही संख्या अस्पतालों में वायरल मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। एक अस्पताल में तो 30 से 35 मरीज दाखिल हैं। वहीं सरकार अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भी वायरल मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि मच्छरों की भरमार के चलते वायरल मरीज बढ़ रहे हैं। शहर के साथ-साथ गांव में भी फो¨गग अभियान चलाया जान चाहिए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फो¨गग का कार्य पंचायतों का है, जबकि कई पंचायतें तो ऐसी है जिन्होंने आज तक मशीन तक नहीं खरीदी हैं। बाक्स- जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीरज मंगला ने बताया कि अब तक दो केस मिले हैं, दो केस दूसरे जिलों से थे। वहां के अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। डेंगू को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। फो¨गग के लिए शहर के पार्षदों की बैठक ली गई है। जिस भी वार्ड में फो¨गग की जाएगी वहां एक कर्मचारी पार्षद टीम के साथ मौजूद रहेगा। लोग भी विभाग का सहयोग करें। रोजाना कूलरों का पानी बदले। आसपास खड़े बरसाती पानी में मिट्टी का तेल डाल दें या मिट्टी डालकर उस गड्ढे को बंद कर दें। पानी के बर्तनों की भी रोजाना सफाई करें।
chat bot
आपका साथी