डेबिट कार्ड बदलकर खाता से निकाले 40 हजार रुपये, केस दर्ज

पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाता से 40 हजार रुपये निकलवाने के मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में चीका के गांव चाणचक निवासी दर्शन ¨सह ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त को वह पंजाब नेशनल बैंक चीका एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 11:32 PM (IST)
डेबिट कार्ड बदलकर खाता से निकाले 40 हजार रुपये, केस दर्ज
डेबिट कार्ड बदलकर खाता से निकाले 40 हजार रुपये, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, कैथल : पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाता से 40 हजार रुपये निकलवाने के मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में चीका के गांव चाणचक निवासी दर्शन ¨सह ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त को वह पंजाब नेशनल बैंक चीका एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। इस एटीएम से पांच हजार निकाल लिए। पैसे निकलवाते समय एटीएम कमरे में दो अज्ञात व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे। पैसे निकलवाने के बाद मैंने अपना खाता चैक करना था, लेकिन मुझे चैक करना नहीं आया। उन दोनों आरोपितों में से एक व्यक्ति बोला अंकल लाओ अपना एटीएम मुझे दो मैं चैक कर देता हूं। इसके बाद उसने अपना एटीएम उसको दे दिया और जब मैने कोड डाला तो आरोपितों ने मेरा कोड देख लिया और खाता में पड़े पैसे की रसीद दे दी। इस दौरान आरोपितों ने उसका एटीएम कार्ड भी बदल लिया। इसके बाद आरोपितों ने उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जांच अधिकारी एएसआइ मनबीर ¨सह ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी