शुगर मिल घोटालों से पर्दा उठाने को भाकिसं ने मांगा प्रधानमंत्री से मिलने का समय

भारतीय किसान संघ की बैठक हनुमान वाटिका में जिलाध्यक्ष सतीश ग्योंग की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों को अधिकारी कर्मचारी लूट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 10:38 AM (IST)
शुगर मिल घोटालों से पर्दा उठाने को भाकिसं   ने मांगा प्रधानमंत्री से मिलने का समय
शुगर मिल घोटालों से पर्दा उठाने को भाकिसं ने मांगा प्रधानमंत्री से मिलने का समय

जासं, कैथल : भारतीय किसान संघ की बैठक हनुमान वाटिका में जिलाध्यक्ष सतीश ग्योंग की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों को अधिकारी कर्मचारी लूट रहे हैं। 15 मार्च 2018 से संघ कई बार सरकार से मिलों में हुए 3164 करोड़ रुपये के घाटे की जांच की मांग चुका है। कैथल में ऐसी ही लूट पकड़ में भी आ चुकी है, लेकिन सरकार मामले में कार्रवाई की बजाय दबाना चाहती है। शुगर मिलों में हो रहे घोटालों में अधिकारियों के साथ ही सरकार के मंत्री का भी हाथ है। किसान संघ अपनी बात को रखने के लिए प्रधानमंत्री मिलना चाहता है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय व कुरूक्षेत्र प्रशासन से समय की मांग की गई है। अगर समय मिलता है तो किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखेगा। किसान संघ चुप नहीं बैठने वाला है और आगे भी भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों को उठाता रहेगा। इस मौके पर रणदीप आर्य, दयाल ¨सह खुराना, गुलतान ¨सह नैन, पाला राम, श्रीराम मोहना, दीपक वालिया, प्रेम ¨सह, देव, कृष्ण कुमार, जगदीश खुराना, श्याम ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी