सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर एंबूलेंस को किया रवाना

जागरण संवाददाता, कैथल सामान्य अस्पताल में एक महीने पहले पहुंची चार एंबुलेंसों ने शुक्रवार

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:43 AM (IST)
सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर एंबूलेंस को किया रवाना

जागरण संवाददाता, कैथल

सामान्य अस्पताल में एक महीने पहले पहुंची चार एंबुलेंसों ने शुक्रवार को मरीजों को सेवा देनी शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ. मुनीष बंसल ने एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गाडिय़ां आने के बाद गाइडलाइन (यातायात नियम) के अनुसार कागजी कार्रवाई में एक महीने का समय लगा। अब ये एंबुलेंस मरीजों की सेवाओं में 24 घंटे मौजूद रहेंगी।

सीएमओ डॉ. बंसल ने कहा कि इनमें से दो एंबूलेंस कैथल सामान्य अस्पताल, एक सीएचसी पूंडरी व एक एंबूलेंस सीएचसी राजौंद में भेजी गई। अस्पताल में हर मरीज को बेहतर सुविधा मिले। हर डॉक्टर व स्टाफ का ये प्रयास रहता है। कई और सुविधाओं को जल्द ही मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस गर्भवती महिला, रोड साइड एक्सीडेंट, नवजात शिशु व डिलीवरी के लिए जच्चा बच्चा के लिए मुफ्त है। अन्य मरीजों को गाड़ी के अनुसार प्रति किलोमीटर के हिसाब से अदायगी करनी होगी। सभी एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन, ऑक्सीजन व अन्य इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर राजेंद्र कुकरेजा, डॉ. आरपी गोयल, डॉ. देवेंद्र ¨सह, डॉ. नीलम कक्कड़, डॉ. बीबी कक्कड़, नोडल ऑफिसर डॉ. कुलभूषण गर्ग, डॉ. आरडी चावला, फ्लीट मैनेजर सुभाष, ऑपरेटर कुलदीप शर्मा, बलजीत ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी