10 हजार मीटर दौड़ में सीआरएसयू की एमपीएड की छात्रा रेणु रही प्रथम

चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में छठी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में रोचक मुकाबले हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:18 AM (IST)
10 हजार मीटर दौड़ में सीआरएसयू की एमपीएड की छात्रा रेणु रही प्रथम
10 हजार मीटर दौड़ में सीआरएसयू की एमपीएड की छात्रा रेणु रही प्रथम

जागरण संवाददाता, जींद : चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में छठी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में रोचक मुकाबले हुए। दूसरे दिन पुरूष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 200 मीटर व 400 मीटर दौड़, 800 मीटर, 10 हजार मीटर दौड़, बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। 200 मीटर दौड़ में प्रथम जयभगवान एलएनटी महाविद्यालय पानीपत, 400 मीटर दौड़ में सुमित राजकीय महाविद्यालय सफीदों, 800 मीटर दौड़ में अक्षय एलएनटी महाविद्यालय पानीपत, 10 हजार मीटर दौड़ में सीआर किसान महाविद्यालय के अंकित ने प्राप्त किया। बाधा दौड़ में प्रथम स्थान सीआर किसान महाविद्यालय के सचिन ने प्राप्त किया। लंबी कूद में राजेश राजकीय महाविद्यालय सफीदों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व ऊंची कूद प्रतियोगिता में संजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में सीआर किसान महाविद्यालय के मंदीप ने प्रथम व भाला फेंक में वासु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ में राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना की मंजू प्रथम, 400 मीटर दौड़ में भी मंजू प्रथम स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में राजकीय महाविद्यालय सफीदों की मधु प्रथम स्थान पर रही। 10 हजार मीटर दौड़ में विश्वविद्यालय की एमपीएड विभाग की छात्रा रेणु प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर बाधा दौड़ में महिला वर्ग के अंदर ही राजकीय महिला महाविद्यालय सफीदों की शिवानी प्रथम स्थान पर रही। लंबी कूद में हिदू कन्या महाविद्यालय जींद की पूजा प्रथम व गोला फेंक में पीआईजी राजकीय महाविद्यालय जींद की रेखा प्रथम स्थान पर रही। चक्का फेंक में भी रेखा ही प्रथम स्थान पर रही। भाला फेंक में एसडी महिला महाविद्यालय जींद की काजल प्रथम रही। वीसी प्रो. आरबी सोलंकी ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. ज्योति श्योराण,, डॉ. नरेश देशवाल, सहायक लेखाधिकारी शक्ति लोहान, डॉ. अनिल सैनी, सहायक कुलसचिव संजीव, प्रो. डॉ. संगीता, एसोसिएट प्रो. डॉ. राजेश बूरा, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. रणधीर खटकड़, डॉ. अतुल, डॉ विकास, डॉ. बिरेंद्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी