सरसों और गेहूं की फसल का पंजीकरण 15 तक करवाएं : कोथ

उपमंडल कार्यालय में एसडीएम राजेश कोथ ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 07:20 AM (IST)
सरसों और गेहूं की फसल का पंजीकरण 15 तक करवाएं : कोथ
सरसों और गेहूं की फसल का पंजीकरण 15 तक करवाएं : कोथ

संवाद सूत्र, उचाना : उपमंडल कार्यालय में एसडीएम राजेश कोथ ने मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पंजीकरण को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। अलग-अलग टीमें बना कर अधिक से अधिक पंजीकरण गांवों में जाकर करने के निर्देश देते हुए एसडीएम ने हर रोज कितने पंजीकरण हुए हैं, इसकी जानकारी देने के निर्देश भी दिए। मार्केट कमेटी, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग से अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ने कहा कि सरपंच हर रोज गांव में चौकीदार के माध्यम से मुनादी करवाएं कि किसान फसल का पंजीकरण गांव में सीएचसी (कॉमन सर्विस सेंटर) या मार्केट कमेटी कार्यालय में आकर करवाए। सरसों, गेहूं की फसल का पंजीकरण करवाने की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। इस मौके पर जोगिद्र पैंसिया, कुलदीप बाजवा, राजेश शमर, सुरेश घोघड़िया सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। बॉक्स.

--सरपंच, नंबरदार करें फसल पंजीकरण में सहयोग

एसडीएम राजेश कोथ ने कहा कि जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की नंबरदार, सरपंचों के सहयोग से अधिक से अधिक किसानों को ऑनलाइन फसल का पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित कर उनकी फसल का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करें। ऑन लाइन पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी, जमीन की जानकारी के लिए नकल की कॉपी व फर्द की कापी, मुरब्बा, खसरा नंबर जरूरी है।

chat bot
आपका साथी