अंडर-13 में तमन्ना बने चैंपियन

जागरण संवाददाता, जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में चल रही हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) की इंटर

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 05:49 PM (IST)
अंडर-13 में तमन्ना बने चैंपियन

जागरण संवाददाता, जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में चल रही हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) की इंटर जिला शतरंज चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हुई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में हिसार, जींद, फतेहाबाद, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक जिलों के नेशनल खिलाड़ियों सहित 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। सोमवार को अंतिम दो मुकाबले कराए गए। इनमें अंडर-13 आयुवर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोहम्मदखेड़ा की चौथी कक्षा की छात्रा तमन्ना ने बाजी मारी और अंडर-19 में मेजबान स्कूल के जयेश मान व ओपन वर्ग में हिसार के नेशनल खिलाड़ी अजय शर्मा चैंपियन रहे। हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों का जिला शतरंज टीम में चयन किया गया। चयनित खिलाडी 6 से 8 जून तक भिवानी में होने वाली राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर-13 आयुवर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोहम्मद खेड़ा की तमन्ना, क्राइस्ट राजा कॉन्वेन्ट स्कूल के शौर्य दीप व मनन पपनेजा क्रमश: पहले से तीसरे स्थान पर विजेता रहे। वहीं अंडर-19 आयुवर्ग में मोतीलाल नेहरू स्कूल के जयेश मान, मोहित गर्ग, इंडस स्कूल के कुनाल ¨सह ने क्रमश: पहला से तीसरा स्थान हासिल किया। ओपन वर्ग में हिसार के नेशनल खिलाड़ी अजय शर्मा, जींद के सतीश चंद्र, क्राइस्ट राजा कॉन्वेन्ट स्कूल की नेशनल खिलाड़ी अर्वाची क्रमश: पहले से तीसरे स्थान पर विजेता रहे। उन्होंने बताया कि लड़कियों के अंडर-13 आयुवर्ग में तमन्ना, कैथल की प्रियंका, क्राइस्ट राजा स्कूल की ईशा गर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में मेजबान स्कूल की वंशिका, कैथल की तान्या मितल, डीएवी पब्लिक स्कूल की गरिमा नैन तथा ओपन वर्ग में नेशनल खिलाड़ी अर्वाची, भिवानी की नेशनल खिलाड़ी श्रुति रापडियां, दिल्ली की सोनाली क्रमश: पहले से तीसरे स्थान पर विजेता रही। इस दौरान हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) ने चालू सत्र का शतरंज खेल कैलेंडर-2016 जारी किया। हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र, पानीपत, जींद, बहादुरगढ़, यमुनानगर, गुड़गांव आदि में ये मुकाबले होंगे। एचसीए के प्रदेश महासचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि केलेंडर के तहत 7-8 मई को महेन्द्रगढ़ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में जिला अंडर-13, 19 व ओपन चैंपियनशिप, 1-2 जून को भिवानी के वीआईपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल असलवास मरेहटा में दस हजार रुपये इनामी महिला व पुरुष शतरंज चैंपियनशिप, 6 से 8 जून तक भिवानी शहर के श्री हरियाणा शेखावाटी ब्रह्माचर्य आश्रम स्थित पं. सीताराम शास्त्री ग‌र्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप होगी। कैलेंडर-2016 की पूरी जानकारी एचसीए की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं। समापन अवसर पर इंडस इंजीनिय¨रग कॉलेज की ¨प्रसिपल डॉ. शैली गर्ग, स्कूल ¨प्रसिपल मीनाक्षी ¨सगला, उप-प्राचार्य आशीष ¨सगला, सज्जन शर्मा, सुदर्शन देवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी