जाइट में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जागरण संवाददाता, जींद : जींद एजुकेशन की तरफ से आयोजित की गई विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 10वी

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 05:13 PM (IST)
जाइट में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जागरण संवाददाता, जींद : जींद एजुकेशन की तरफ से आयोजित की गई विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 10वीं एवं 12वीं के विज्ञान के छात्रों ने भाग लिया। इसमें जींद जिले के 52 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया एवं अपनी विज्ञान संबंधी ज्ञान एवं कुशलता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. देवराज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 984 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आरंभ में संयोजक डॉ. देवराज ने उपस्थित विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा की आने वाला समय तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी का युग है। इसमें तकनीकी शिक्षा छात्रों का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर सबसे अधिक होंगे। छात्रों को इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर एवं आवश्यक तकनीकी ज्ञान के बारे में प्रिया इंडस्ट्रीज के एचआर मैनेजर अशोक मणि ने कहा कि रोजगार बहुत है, परन्तु जरूरत है स्किल्ड मैन पावर की, जो अपने तकनीकी क्षमता के बूते नई-नई तकनीक ईजाद कर सके एवं समाज को आगे बढ़ा सके। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 बच्चों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे व अन्य सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल कुमार बंसल ने घोषणा की कि ट्रस्ट द्वारा संचालित जींद इंस्टीट्यूट आफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नालॉजी एवं जींद पोलीटेक्निकल कॉलेज में यदि प्रतिभागियों में से कोई दाखिला लेता है तो विशेष छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी, जोकि उसके प्रदर्शन पर आधारित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी