शिक्षकों और विद्यार्थियों का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा शहर के राणा प्रताप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:59 PM (IST)
शिक्षकों और विद्यार्थियों का किया सम्मान
शिक्षकों और विद्यार्थियों का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा शहर के राणा प्रताप स्कूल में वंदन-छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मा सरस्वती, भारत माता व युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर वंदे मातरम के गायन से हुआ।

पूर्व बीईओ एस सी नेहरा मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता प्रातीय उपाध्यक्ष मूलचंद जोशी ने की। मंच संचालन शाखा सचिव सतीश शर्मा ने किया। समारोह में डा. कुलदीप जून ने भारत विकास परिषद् के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। शहर के दस स्कूलों के श्रेष्ठ अध्यापकों को शिक्षक सम्मान और दस स्कूलों के 20 विद्यार्थियों को मेधावी छात्र पुरस्कार दिए गए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या तारावंती देवी, राणा प्रताप की सुनीता देवी, शक्ति विद्या मंदिर की पूनम देवी, मान सिंह स्कूल से नरेश कुमार, वैश्य कन्या विद्यालय से सीमा, आदर्श स्कूल से योगिता, होलीफेथ बुपनिया के डॉ. कुलदीप जून, राजकीय स्कूल बुपनिया के जसवंत कुमार, बाल विकास स्कूल से सविता मलिक और यातायात समन्वयक एएसआइ सतीश कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं विशाल, अनिकेत, ज्योति, काजल, आदित्य, कीर्ति, पूनम, अंकित, वीरेंद्र सिंह, हर्ष, शालू, गीताजलि, ज्योति, हितैषी, श्रेया, नेहा, सुनिधि, वर्षा, विष्णु, कृष्ण, बलवंत व रमणीक अहलावत को मेधावी पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में प्रवीण शर्मा, इंद्र नागपाल, वीरेंद्र कौशिक, विजय पुन्हानी, रमेश सुखीजा, परमानंद शर्मा, इंद्रनाथ चुघ, सुरजीत घावरी, हरीश बजाज, शिवकुमार गुप्ता, स्कूल मैनेजर आनंद पंवार, प्राचार्या वीना रानी, अध्यापक रवि कुमार, मीनू देवी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी