मेगा जॉब फेयर में 300 से अधिक विद्यार्थियों का चयन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : गंगा टेक्निकल कैंपस में शनिवार को मैगा जॉब फेयर का आय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 11:05 PM (IST)
मेगा जॉब फेयर में 300 से अधिक विद्यार्थियों का चयन
मेगा जॉब फेयर में 300 से अधिक विद्यार्थियों का चयन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

गंगा टेक्निकल कैंपस में शनिवार को मैगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें देश-विदेश कि बैंकिंग, आइटी व विभिन्न इजिंनियरिंग क्षेत्र की 25 कंपनिया शामिल हुई। इसमें 300 से अधिक विद्यार्थियो का चयन हुआ।

राइडिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, महारानी पेंटस, हिरो गु्रप, ओम लोजिस्टिक, नैक्सन, पॉवर कैयर, युरेका फाब्स, एवरेस्ट ब्लौअर, सत्यम ऑटो कम्पोनेंटस, लैन्को आटो, टैक क्नैकट, शिवानी लोक्स, एंटलानटा सिस्टम, गेट इंडिया व इनाटैल टैलीकम्युनिकैशन प्रमुख रही। इस मैगा जॉब फेयर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से बी टैक, एम टैक, एमबीए, बीबीए, बीसीए व डिप्लोमा होल्डर लगभग 600 छात्रों ने हिस्सा लिया। विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों ने प्रथम चरण में ग्रु्रप डिशक्शन व द्वितीय चरण में विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई। इनमें से उत्तीर्ण छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। जिनमें 300 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ। संस्थान निदेशक डा. राकेश राजपाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे भी मेगा जॉब फेयर का आयोजन का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों को अच्छी तैयारी करने की सलाह दी। इस मौके पर सभी विभागाध्यक्ष, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर योगेश कुमार व सुधाकर मौजूद रहे। कैंपस चेयरमैन डा. भरत गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी