सीएम साहेब, पूरी उम्र प्रदूषण से मुकाबला करना है इतनी तो सुविधा दे दो

संवाद सूत्र, बादली (झज्जर) : पलवल से कुंडली (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे का मुआयना करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 12:14 AM (IST)
सीएम साहेब, पूरी उम्र प्रदूषण से मुकाबला करना है इतनी तो सुविधा दे दो
सीएम साहेब, पूरी उम्र प्रदूषण से मुकाबला करना है इतनी तो सुविधा दे दो

संवाद सूत्र, बादली (झज्जर) : पलवल से कुंडली (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे का मुआयना करने के लिए बृहस्पतिवार को सरकार के मंत्री और अधिकारियों के साथ पहुंचे सीएम मनोहर लाल को ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सीएम साहेब, पूरी उम्र के लिए हमनें यहां प्रदूषण से मुकाबला करना है। हमें इतनी सुविधा तो दे दो कि जिन गांवों से यह एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। वहां के ग्रामीणों के लिए टोल फ्री हो जाए। करीब दस मिनट तक यहां पर रूके सीएम ने ग्रामीणों से करीब दो से तीन मिनट तक बात भी की। ग्रामीणों की बात को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि इस रोड पर रोज-रोज तो किसी को चढ़ना नहीं है। यहां से तो वहीं लोग जाएंगे जिन्हें लोंग रूट पर जाना है। ऐसे में जो भी इस रास्ते पर चढ़ेगा वह टोल से चढ़ेगा और टोल से ही उतरेगा। हां, जिस तरह से गांव के बंटने और ग्रामीणों के खेतों तक आने-जाने की जो दिक्कत है। उसके लिए साइड रोड और अंडर पास की बात तो समझ में आती है। वह सुविधा तो मिलेगी। लेकिन टोल फ्री करने से जुड़े विषय पर सीएम मनोहर लाल ने इससे अधिक कुछ नहीं कहा। इधर, सीएम के वहां से चले जाने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि टोल फ्री करवाए जाने सहित अन्य विषय पर सोनीपत, गुरुग्राम और झज्जर की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। पलवल तथा नूंह क्षेत्र के लोगों से पिछले तीन दिन से संपर्क किया जा रहा है। प्रयास है कि यूपी के लोगों से भी मुलाकात करते हुए इस मांग को सिरे चढ़ाया जाएगा। --ग्रामीणों की मौजूदगी के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस रही मौके पर मौजूद सीएम मनोहर लाल के तय कार्यक्रम के मद्देनजर दोपहर बाद यहां ग्रामीणों का पहुंचना शुरू हो गया था। प्रशासन के स्तर पर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान पंकज नैन बड़ी संख्या में दल-बल सहित मौके पर मौजूद रहे। सीएम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान के समक्ष यहां अपना पक्ष रखा था। इधर, जैसे ही सीएम यहां पहुंचे तो उन्हें अवगत कराया गया कि ग्रामीण अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपने के साथ पक्ष भी रखना चाहते है। जिस पर सीएम ने सहर्ष अपनी स्वीकृति दे दी। करीब दो से तीन मिनट तक हुई बातचीत में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपने के साथ अपनी बात रखते हुए वास्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि उन्हें किस प्रकार की परेशानी हो रही है। ऐसे में व्यवस्था के स्तर पर उन्हें मदद प्रदान की जानी चाहिए। सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ¨सह भी मौजूद रहे। जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे ग्रामीण सीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वह आने वाले दिनों में यूपी के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। हमारी मांग है कि उधर, केजीपी से जुड़े गांवों के लिए टोल की माफी हो।इधर, केएमपी से जुड़े गांवों के ग्रामीणों को टोल नहीं देना पड़े। अपनी योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मार्ग पर लगने वाले सभी जिलों से जुड़े सांसद एवं विधायकों को भी ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ हमारी मांग उठाने के लिए कहेंगे। चूंकि वर्तमान समय में स्थिति ऐसी हो चुकी है बहुत से स्थानों पर खेत और गांव के दो हिस्से हो गए हैं। ताजा हालात में किसानों को बड़ी दूरी तय करने के बाद इधर से उधर जाना पड़ रहा है। जबकि तय किए गए नियमों के मुताबिक दोनों ओर एक किलोमीटर तक कोई जमींदार निर्माण कार्य नहीं कर सकता। जबकि सरकार पांच नए शहर बसाने की बात कह रही है। वर्तमान समय में यहां रहने वाले लोगों के लिए कोइ्र सुविधा नहीं। जबकि इन लोगों को भी छूट दी जानी चाहिए। ताकि वह भी यहां कार्य करते हुए मुख्यधारा से जुड़ सके। यहां विभिन्न गांवों से जुड़े हुए सरपंच एवं जन प्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी