स्टेडियम में भरा पानी नहीं हो पाई नेटबॉल की प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला स्तरीय स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन नेटबाल की प्रतियोगिता

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 01:01 AM (IST)
स्टेडियम में भरा पानी नहीं हो पाई नेटबॉल की प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, झज्जर :

जिला स्तरीय स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन नेटबाल की प्रतियोगिताएं शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में पानी जमा होने के कारण नहीं हो पाई। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पाचवें दिन केवल कुश्ती के मुकाबले संभव हो सके। नेट बॉल के मुकाबले अब 29 अगस्त को कराए जाएंगे। जबकि 29 अगस्त को ही शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में बॉक्सिंग की प्रतियोगिताएं होनी थी। अब बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं के लिए स्थान में बदलाव किया गया है। बॉक्सिंग के मुकाबले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती के हाल में आयोजित होंगे। गुरुकुल झज्जर में आयोजित हो रही कुश्तियों के मुकाबले में शुक्रवार को अंडर 14 के मुकाबले आयोजित हुए। जिनमें 32 किलोग्राम में दीपाशु खुडण पहले और विकास कासनी दूसरे स्थान पर रहे। 35 किलोग्राम में सिद्धार्थ लडरावण पहले और अमन कासनी दूसरे स्थान पर रहे। 38 किलोग्राम में विशान्त लडरावण पहले और आतिश छारा दूसरे स्थान पर रहे। 41 किलोग्राम में हरीश बहादुरगढ़ पहले और आकाश दुल्हेड़ा दूसरे स्थान पर रहे। 45 किलोग्राम में आशीष दहकोरा पहले और सुनील खुडण दूसरे स्थान पर रहे। 49 किलोग्राम में दीपक बहादुरगढ़ पहले और राहुल मांडौठी दूसरे स्थान पर रहे। 55 किलोग्राम में मोहित बहादुरगढ़ पहले और आकाश गुरुकुल झज्जर दूसरे स्थान पर रहे। सभी खेल मुकाबलों में इमानदारी से मुकाबले हो और योग्य खिलाड़ी ही इनमें भाग ले इसके लिए खिलाड़ियों के कागज अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल के बाद ही खिलाड़ी को भाग लेने दिया जा रहा है। जिन खिलाड़ियों के कागज पूरे नहीं हैं उनको भाग नहीं लेने दिया जा रहा है। खिलाड़ियों के कागजों की जांच के लिए एक स्क्रीनिंग समिति बनाई गई है जिसमें जिला सहायक अधिकारी ओमप्रकाश गुलिया, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता सुदर्शन पुनिया, सतबीर सिंह डीपीई, जयकुमार डीपीई, राकेश पीटीआई, सुरजीत सिंह डीपीई, जितेंद्र सुहाग डीपीई, धर्मबीर कोच, कृष्ण धनखड़ और विजयपाल डीपीई को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी