'हमारा गाव-जगमग गाव' योजना को लगा नाराजगी का ग्रहण

-बहादुरगढ़ उपमंडल में बामनौली गाव को चुना है योजना के लिए -बिजली मीटर घरों से बाहर लगाने का ग्राम

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 07:32 PM (IST)
'हमारा गाव-जगमग गाव' योजना को लगा नाराजगी का ग्रहण

-बहादुरगढ़ उपमंडल में बामनौली गाव को चुना है योजना के लिए

-बिजली मीटर घरों से बाहर लगाने का ग्रामीण कर चुके है विरोध

-ग्रामीणो के विरोध पर निगम दे चुका है पुलिस को शिकायत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: घर से बाहर मीटर लगाकर बिजली की चोरी रोकने और इसके बदले 24 घटे सप्लाई से गाव को जगमग बनाने की योजना को बहादुरगढ़ उपमंडल में नाराजगी का ग्रहण लग गया है। निगम की ओर से यहा पर बामनौली गाव को चुना गया है, मगर ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है। निगम भी पुलिस को शिकायत दे चुका है। ऐसे में खींचतान के चलते इस योजना पर काम रुका पड़ा है।

बामनौली गाव को योजना के लिए चुनने के पीछे अहम कारण यह भी है कि इस गाव को स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने गोद ले रखा है। ऐसे में निगम ने जैसे ही योजना को लेकर कदम बढ़ाया तो ग्रामीण विरोध में खड़े हो गए। उनका साफ कहना है कि घर से बाहर बिजली मीटर नहीं लगने देंगे।

अभी 10 से 20 फीसद हो पाया है कार्य

इस योजना के तहत गाव में सभी बिजली मीटरों को घरों से बाहर लगाया जाना है। इसके साथ ही पुराने तारों को बदलकर नए और जहा पर तार नहीं है वहा पर नई केबल लगाई जानी है। इन तीनों बिंदुओं पर निगम की ओर से 10 से 20 फीसद कार्य किया जा चुका है। अभी तक 76 मीटरों को घरों से बाहर लगाया जा चुका है। जबकि यहा पर कुल मीटर लगभग 950 है। इसके अलावा दो किलोमीटर तक पुराने तार बदले जा चुके है। 500 मीटर लंबी नई केबल लगाई जा चुकी है। इसके अलावा यदि गाव में लोड ज्यादा है और ट्रासफार्मर कम है तो उस स्थिति में अलग से ट्रासफार्मर भी लगाए जाएंगे। उसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।

ग्रामीणों और निगम के बीच है खींचतान:

बिजली निगम ने उपमंडल में से बामनौलीको 'हमारा गाव-जगमग गाव' के रूप में मॉडल बनाने के लिए चुना है। इसमें पहले सभी घरों के मीटरों को बाहर लगाया जाना है ताकि बिजली चोरी की गुंजाइश न रहे। उसके बाद 24 घटे बिजली सप्लाई दी जानी है ताकि गाव जगमग हो सके। मगर ग्रामीण इसके विरोध में उतर आए है। कुछ दिन पहले जब बिजली निगम के कर्मचारी यहा पर घरों से बाहर मीटर लगाने गए तो उन्हे इससे रोक दिया गया। उसके बाद पुलिस में भी मामला पहुचा। निगम की ओर से लाइनपार थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। ग्रामीण पुरजोर तरीके से निगम की इस मुहिम के खिलाफ अड़े है। उनका कहना है कि घर से बाहर मीटर वे नहीं लगाने देंगे।

निगम की योजना ग्रामीणों के हित में: एक्सईएन

बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता एसजी वत्स का कहना है कि यह योजना ग्रामीणों के हित में है। इस योजना पर काम किया जाएगा। ज्यादा नहीं कुछ लोग ही इसके विरोध में है। उन्हे समझाया जा रहा है। निगम की ओर से शातिपूर्ण तरीके से योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी