पंचमनाथ मंदिर में सत्संग आज व भंडारा कल

संसू, बादली : बादली झज्जार रोड पर लगते बादली क्षेत्र के गाव खेडी व पाहसौर मोड के पास बाबा पंचम नाथ क

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:02 AM (IST)
पंचमनाथ मंदिर में सत्संग आज व भंडारा कल

संसू, बादली : बादली झज्जार रोड पर लगते बादली क्षेत्र के गाव खेडी व पाहसौर मोड के पास बाबा पंचम नाथ के शिव मंदिर में आज सत्संग व कल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मंदिर पुजारी ने बताया कि हर साल अप्रैल माह की एक तारीख की रात्रि को सत्संग व कीर्तन किया जाता है व अगली सुबह विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें आस पास व दूर दराज के क्षेत्रों से भी आकर श्रद्धालु माथा टेक कर व मन्नतें मागकर प्रसाद ग्रहण करते है। क्षेत्र लोगों का तो यह भी मानना है कि बाबा पंचम नाथ के मंदिर में भंडारे के आयोजन के बाद ही गाव बादली व आसपास के क्षेत्र में भंडारों का सिलसिला शुरू हो जाता है, क्योंकि बाकी बचे हुए मंदिरों में इस भंडारे के बाद ही भंडारे होते है। अपने हरियाणा में एक कहावत है कि आई तीज बो दिए बीज, आई होली भर लेगी झोली अर्थात् तीज के त्यौहार के आगमन के साथ ही त्यौहारों के आने की लड़ी सी लग जाती है और होली के जाने के बाद काफी लंबे समय तक कोई त्यौहार नहीं आता। अब आने वाले गर्मी के समय में हर कुछ दिनों बाद गाव बादली में भी लगातार भंडारों की लड़ी सी लगने वाली है।

chat bot
आपका साथी