यूरो-3 वाहनों का नहीं हो रहा पंजीकरण

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 11:09 PM (IST)
यूरो-3 वाहनों का नहीं हो रहा पंजीकरण

जागरण संवाददाता, झज्जर :

पिछले दिनों सरकार की योजना के तहत बागवानी विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को सब्जी बेचने के लिए विशेष सबसिडी के आधार पर दिए गए यूरो-3 मिनी फॉर व्हीलर का पंजीकरण महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है। डी.टी.ओ. कार्यालय द्वारा एन.सी.आर. में यूरो-3 वाहनों का पंजीकरण न होने का हवाला देकर पंजीकरण से इंकार कर दिया गया है। ऐसे में सब्जी बिक्री के लिए दिए गए वाहनों के पंजीकरण के लिए लाभार्थी दर-दर की ठोकरे खा रहे है। विभागीय जानकारी अनुसार राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत झज्जर में लगे किसान मेले के दौरान 10 लाभार्थियों को यूरो-3 वाहन अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को सब्जी व फल बेचने के लिए उपलब्ध कराए गए थे। जानकारी अनुसार वाहन के लिए 1.23 लाख रूपए प्रति लाभार्थी कीमत दी गई थी और प्रत्येक वाहन पर 1.12 लाख रूपए की सबसिडी दी गई थी। वाहन यूरो-3 होने के कारण डी.टी.ओ. कार्यालय ने वाहनों के पंजीकरण से इकार कर दिया। डी.टी.ओ. कार्यालय का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यूरो-3 वाहनों का पंजीकरण नियमानुसार नहीं हो सकता। इसलिए अन्य ऑथोरिटी से वाहनों का पंजीकरण कराया जा सकता है, जबकि बागवानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वाहन पंजीकरण के लिए कमीशनर को लिखा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही वाहनों का पंजीकरण संभव हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी