बारह साल बाद शुरू हुआ विज्ञान संकाय

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 10:29 PM (IST)
बारह साल बाद शुरू हुआ विज्ञान संकाय

संवाद सूत्र, बादली : बारह साल बाद एक बार फिर बादली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू हुआ। विज्ञान संज्ञाय के तहत मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों विषय छात्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं जिसके दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। गाव के सरकारी स्कूल में विज्ञान संकाय शुरू होने से 11वीं व 12वीं के छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिला नहीं लेना पड़ेगा। इससे पहले छात्रों को विज्ञान की पढ़ाई के लिए निजी स्कूलों पर निर्भर होना पड़ता था जिसके चलते गरीब छात्र 10वीं के बाद विज्ञान संकाय लेने में आर्थिक तंगी महसूस करते रहे हैं। गाव के सरकारी स्कूल में विज्ञान न होने से निजी स्कूलों की बजाए छात्रों को झज्जार व बहादुरगढ़ का रूख करना पड़ता था जो कि छात्रों और उनके अभिभावकों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ था। स्कूल के प्राचार्य शेर सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से बादली के सरकारी स्कूल में विज्ञान संकाय शुरू करा दिया गया है। जिसके तहत स्कूल में विशेष तौर पर लैब तैयार की जा चुकी है ताकि विज्ञान के छात्रों को स्कूल में प्रयोग करने की सुविधाएं मिल सके। फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के अध्यापक भी नियुक्त किए जा चुके हैं। गाव के ही सरकारी स्कूल में विज्ञान संकाय लागू होने से बादली के साथ साथ गुभाना, माजरी, माजरा, देवरखाना, लगरपुर, बाढ़सा, दरीयापुर, मुंडाखेड़ा सहित दर्जनों गाव के छात्रों को लाभ मिलेगा। बादली के सरकारी स्कूल में पहले भी विज्ञान संकाय रहा है मगर 2002 में स्कूल से विज्ञान संकाय को हटा दिया गया था। जिसके बाद से छात्र निजी स्कूलों व झज्जार, बहादुरगढ़ और गुड़गाव के स्कूलों पर निर्भर रहे है मगर अब एक बार फिर से विज्ञान संकाय आने से छात्रों में खुशी का माहौल बना है।

chat bot
आपका साथी