एससी-बीसी यूनियन व एसडीओ के बीच विवाद को सुलझाने के लिए अब निगम के चेयरमैन आए आगे, मंगलवार को दोनों पक्षों की बैठक

हांसी बिजली निगम व एससी बीसी यूनियन के बीच पिछले दो महीने से चल रहे विवाद को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 02:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 02:20 AM (IST)
एससी-बीसी यूनियन व एसडीओ के बीच विवाद को सुलझाने के लिए अब निगम के चेयरमैन आए आगे, मंगलवार को दोनों पक्षों की बैठक
एससी-बीसी यूनियन व एसडीओ के बीच विवाद को सुलझाने के लिए अब निगम के चेयरमैन आए आगे, मंगलवार को दोनों पक्षों की बैठक

संवाद सहयोगी, हांसी : बिजली निगम व एससी बीसी यूनियन के बीच पिछले दो महीने से चल रहे विवाद को सुलझाने में परिवहन मंत्री के विफल रहने के बाद अब निगम के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर को सरकार ने कमान सौंपी है। चेयरमैन शत्रुजीत कपूर के साथ मंगलवार को यूनियन नेताओं की मीटिग होगी, जिसमें इस मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष मंथन करेंगे। एससी-बीसी यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि सस्पेंड किए गए सभी 13 कर्मचारियों की बहाली से कम उन्हें कुछ मंजूर नहीं है। इसके अलावा कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग भी यूनियन चेयरमैन के समक्ष रखेगी।

बता दें कि 16 जनवरी को एससी बीसी यूनियन व एसडीओ विकास ठकराल के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद हांसी डिविजन के अलावा कई शहरों के एससी बीसी यूनियन से जुड़े बिजली कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे। करीब 60 दिनों से निगम मुख्यालय में यूनियन का धरना जारी है। पिछले हफ्ते परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने मामले को सुलझाने के लिए यूनियन नेताओं के साथ बैठक की थी जिसमें सस्पेंड किए गए 13 कर्मचारियों की बहाली किए जाने पर सहमति बनी थी। मगर निगम प्रशासन ने12 कर्मचारियों को ही बहाल किया। इसके बाद यूनियन नेता आक्रोशित हो गए व आन्दोलन तेज कर दिया। अब बिजली निगम के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर को सरकार ने मामले को सुलझाने के लिए आगे किया है।

chat bot
आपका साथी