¨हद केसरी दंगल प्रतियोगिता 26 को, सुशील व योगेश्वर होंगे शामिल

संवाद सहयोगी , नारनौंद : भारत के मशहूर पहलवान स्वर्गीय मास्टर चंदगीराम जी की स्मृति में ¨हद-केसरी द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)
¨हद केसरी दंगल प्रतियोगिता 26 को, सुशील व योगेश्वर होंगे शामिल
¨हद केसरी दंगल प्रतियोगिता 26 को, सुशील व योगेश्वर होंगे शामिल

संवाद सहयोगी , नारनौंद : भारत के मशहूर पहलवान स्वर्गीय मास्टर चंदगीराम जी की स्मृति में ¨हद-केसरी दंगल का आयोजन 26 फरवरी रविवार को नारनौंद में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजक सुखवीर संधु व सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट ने बताया की इस एक दिवसीय ¨हद केसरी कुश्ती दंगल में पहलवानों के वजन 26 फरवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक लिए जाएंगे। उसी दिन कुश्ती मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू कर दिए जाएंगे। प्रत्येक वजन समूह में 2 किलोग्राम छूट देने का भी आयोजन समिति द्वारा निर्णय लिया है। पहलवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त भी बतौर मुख्य अतिथि दंगल में शामिल होंगे। विशेष अतिथि में चंदगीराम जी के बेटे भारत केसरी जगदीश कालीरमण पहलवान के अलावा मूलचंद सहरावत (मुंबई महारथी प्रो. रेस¨लग लीग टीम के मालिक), सहदेव ¨सह वालियान कोच चंदगीराम अखाड़ा, आरपी ¨सह, बिजेन्द्र राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

आयोजन समिति के सुरेंद्र कालीरमण ने बताया की प्रतियोगिता को यूनाइटेड व‌र्ल्ड रेस¨लग के अंतरराष्ट्रीय नियमों से संचालित किया जाएगा इस के लिए निर्णायक कमेटी भी गठित की गई है साथ ही इंदौर के अंतरराष्ट्रीय पहलवान व अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई को निर्णायक कमेटी में कंपीटिशन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में हिंद केसरी पुरुष में प्रथम स्थान पाने वाले पहलवान को 2 लाख, दूसरा स्थान पाने वाले को 1 लाख तीसरा स्थान पाने वाले को 31 हजार व चौथे नंबर पर रहने वाले को 11 हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा। भारत कुमार पुरुष व महिला भारत कुमारी में प्रथम 21 हजार, दूसरा 11, तीसरा 51 सौ व चौथा 21 सौ रुपये इनाम स्वरूप दिए जाएंगे। वहीं वीर अभिमन्यु, बाल भारत केसरी व महिला कुश्ती के लिए विशेष टूर से शामिल किया गया कल्पना चावला खिताब में भी पहले चार स्थान प्राप्त पहलवानों को क्रमश: 11 हजार, 51 सौ, 21 सौ 11 सौ की राशि के साथ ही सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी