गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली अनु को राज्यपाल ने किया सम्मानित

हरियाणा राजभवन में उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की एम एस सी फाइनल ईयर की छात्रा अनु कुंडू को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 01:07 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 01:07 PM (IST)
गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली अनु को राज्यपाल ने किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली अनु को राज्यपाल ने किया सम्मानित

जेएनएन, हिसार : हरियाणा राजभवन में उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की एम एस सी फाइनल ईयर की छात्रा अनु कुंडू को सम्मानित किया गया। 2017 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक के तौर पर परेड में हिस्सा लेने वाले वाली अनु कुंडू को प्रदेश के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मानित किया । अनु कुण्डू उकलाना के पंचग्रामी के फरीदपुर गाव के सुरजीत सिंह की बेटी है। कर्मकेश कुण्डू ने बताया कि अंनु कुण्डू का गांव मे भी सम्मान समारोह किया जाएगा जिसे गाव के साथ साथ इलाके के बच्चों को प्रेरित किया जा सके। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेना गर्व की बात है इसके लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित होने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हें सम्मान मिलने पर उनके अभिभावक और अध्यापकों ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया अनु कई तरह के सामाजिक कामों में शामिल रहती है और दूसरों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करती रही है। अनु ने कहा कि उसे घर में लड़कों की तरह ही तवज्जो मिलती है। बेटियों को मौका और मंच मिले तो वो भी बहुत कुछ कर सकती है।

chat bot
आपका साथी