चनाना राजकीय स्कूल का स्टाफ नदारद मिला

संवाद सूत्र, सिवानीमंडी : खंड के गाव चनाना स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सीएम विंडो पर मिली शिक

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 11:22 PM (IST)
चनाना राजकीय स्कूल का स्टाफ नदारद मिला

संवाद सूत्र, सिवानीमंडी : खंड के गाव चनाना स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सीएम विंडो पर मिली शिकायत की जाच करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राजदेव सिंह ने अचानक छापा मारा तो स्कूल समय पर स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ था व विद्यालय स्टाफ गैरहाजिर पाया गया। उनके पहुचने के बाद एक-एक करके स्टाफ लेट पहुचे तो खंड शिक्षा अधिकारी ने उन्हे जमकर लताड़ लगाई। बाद में उन्होंने स्कूल की अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण किया जिसमें भारी खामिया पाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बाद में शिक्षकों की जमकर क्लास ली और सारी रिपोर्ट ग्रामीणों के बीच तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी।

जानकारी के अनुसार खंड के गाव चनाना की पंचायत ने स्कूल स्टाफ की मनमानी की शिकायत एक सप्ताह पहले सीएम विंडो में की थी। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी सवेरे 8 बजकर 50 मिनट पर स्कूल पहुचे। मौके पर उन्हे स्कूल परिसर बंद मिला और पूरा का पूरा स्टाफ मौके से नदारद मिला। अधिकारी के गाव पहुचने की सूचना पर ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल स्टाफ की खामिया सुनानी शुरू की तो अधिकारी ने बीच में टोकते हुए कहा कि मत बताइए इसका हाल अपनी आखों से देख चुका हू। अधिकारी के मौके पर पहुचने के बाद कोई 15 मिनट बाद स्कूल आया तो कोई आधा घटे लेट आया। इस दौरान स्कूल के मुख्य शिक्षक उपस्थित ही नहीं हुए। खंड शिक्षा अधिकारी ने मिड-डे मील की जाच की तो उसमें भी भारी अनियमितता पाई गई। स्कूल भवन के अलावा मिड-डे मिल भवन की हालत बेहद खराब पाई गई। समय से लेट पहुचे शिक्षकों की खंड शिक्षा अधिकारी ने जमकर क्लास ली और भविष्य में समय पर रहने के अलावा मौके पर मिली खामियों में सुधार के निर्देश दिए गए। इस बारे में गाव के सरपंच दलबीर सिंह का कहना है कि स्कूल स्टाफ अपनी मनमर्जी से काम कर रहा था और उनकी मनमानी के चलते स्कूल में शिक्षण कार्य भी ठप हो गया था।

chat bot
आपका साथी