पेट्रोल पंप पर लगी आग

संवाद सहयोगी, हासी : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप हरियाणा ऑटो सर्विस पर रविवार सुबह अचानक

By Edited By: Publish:Mon, 26 Jan 2015 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 01:02 AM (IST)
पेट्रोल पंप पर लगी आग

संवाद सहयोगी, हासी : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप हरियाणा ऑटो सर्विस पर रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से पेट्रोल पंप का मुख्य केबिन जलकर राख हो गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। यह पेट्रोल पंप पूर्व मंत्री सुभाष गोयल का है।

पूर्व मंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि रविवार सुबह करीब सवा 10 बजे अचानक शॉट सर्किट के चलते उनके पेट्रोल पंप के मुख्य केबिन में आग की लपटे उठने लगीं। देखते ही देखते आग भड़की उठी और केबिन में रखा एलसीडी, कंप्यूटर सीपीयू, डीवीआर, एसी, सोफा, टेबल, कुर्सिया व अन्य सामान जलकर राख हो गया तथा आग की गर्मी से केबिन में लगे शीशे भी टूट गए। गोयल ने बताया कि केबिन में आग लगने पर पेट्रोल पंप कर्मियो ने तुरत मामले की सूचना उन्हे और दमकल विभाग को दी। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने दमकल विभाग की गाड़ी पहुचने तक अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग पर काबू न पा सके। मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियो ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि केबिन मे लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और पेट्रोल के टैक तक आग नहीं पहुच सकी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

chat bot
आपका साथी