बीएसएफ, आर्म्‍ड पुलिस फोर्स और पुलिस के सुरक्षा घेरे में ईवीएम, बनेंगे 10 काउंटिंग हॉल

ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को तीन सुरक्षा घेरों में सीलबंद सुरक्षा घेरों में रखा गया है।स्ट्रांग रूम के बाहर पहला घेरा बीएसएफ दूसरा आर्म्‍ड पुलिस फोर्स का और तीसरा घेरा पुलिस का है।

By manoj kumarEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 07:25 PM (IST)
बीएसएफ, आर्म्‍ड पुलिस फोर्स और पुलिस के सुरक्षा घेरे में ईवीएम, बनेंगे 10 काउंटिंग हॉल
बीएसएफ, आर्म्‍ड पुलिस फोर्स और पुलिस के सुरक्षा घेरे में ईवीएम, बनेंगे 10 काउंटिंग हॉल

हिसार, जेएनएन। लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतगणना के लिए महाबीर स्टेडियम, पंचायत भवन और हकृवि स्थित गिरी सेंटर में 10 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को तीन सुरक्षा घेरों में सीलबंद सुरक्षा घेरों में रखा गया है।  स्ट्रांग रूम के बाहर पहला घेरा बीएसएफ का, दूसरा घेरा आर्म्‍ड पुलिस फोर्स का और तीसरा घेरा जिला पुलिस का है। सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।

उन्होंने बताया कि नलवा व बरवाला विधानसभा सेग्मेंट की ईवीएम को पंचायत भवन, उचाना कलां व बवानी खेड़ा विधानसभा सेग्मेंट की ईवीएम को हकृवि के गिरी सेंटर और आदमपुर, हिसार, हांसी, बरवाला व उकलाना विस सेग्मेंट की ईवीएम को महाबीर स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इन सभी विधानसभा सेग्मेंट््स की मतगणना इन्हीं स्थानों पर करवाई जाएगी।

इनके अलावा एक मतगणना केंद्र महाबीर स्टेडियम के योग हॉल में बनाया गया है जहां पोस्टल बैलेट की गणना करवाई जाएगी। प्रत्येक मतगणना हॉल में निष्पक्ष व पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना के दिन दो-दो वीडियोग्राफर तैनात किए जाएंगे।

एक-एक काउंटिंग एजेंट बैठ सकेगा

मतगणना के दौरान प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर प्रत्याशियों के एक-एक काउंङ्क्षटग एजेंट को बैठने की अनुमति होगी।  इसके लिए सभी प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है कि वे फार्म-18 में अपने काउंटिंग एजेंट्स की नियुक्ति कर सकते हैं।

इस बार सर्विस वोटर्स की अलग से होगी काउंटिंग

इस बार सर्विस वोटर्स को पोस्टल बैलेट पेपर इलेक्ट्रोनिक (ईटीपीबीएस) माध्यम से भिजवाए गए हैं जिससे सभी सर्विस वोटर्स को उनके बैलेट पेपर समय पर मिले और उनके द्वारा निर्धारित समयसीमा में इन्हें भरकर वापस भेजा गया है। पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार अधिक संख्या में पोस्टल बैलेट मिले हैं इस कारण  पोस्टल बैलेट की गणना के लिए अलग से हॉल बनाया गया है।

मतगणनों को लेकर तैयारी पूरी है

जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इसके लिए 10 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं। सर्विस वोटर्स की काउंटिंग के लिए भी अलग से मतगणना केंद्र बनाया गया है। ईवीएम की भी थ्री लेयर सुरक्षा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी