पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानों में ठिठुरन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। मंगलवार को चली शीतलहर के बाद बुधवार का दिन भी सर्द रहा। हालांकि धूप खिली लेकिन सर्दी होने से दिनभर लोग गरम कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:17 PM (IST)
पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानों में ठिठुरन
पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानों में ठिठुरन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। मंगलवार को शीतलहर के बाद बुधवार का दिन भी सर्द रहा। हालांकि धूप खिली लेकिन सर्दी होने से दिनभर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। पिछले तीन-चार दिन से क्षेत्र में काफी सर्दी पड़ रही है और धूप भी तल्ख नहीं हो रही है। सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट आने के कारण सर्दी लोगों को ठिठुरा रही है। सर्दी के कारण पार्को और बाजारों में सुबह व शाम के वक्त रौनक कम हो गई है। एडब्ल्यूएस में खराबी, तापमान नहीं हो रहा दर्ज

गुरुग्राम में मौसम केंद्र नहीं है और केवल एक ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) लगा हुआ है। इस स्टेशन में करीब एक सप्ताह से खराबी होने के कारण शहर का तापमान दर्ज नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी