चुनाव-दर-चुनाव बढ़ता रहा राव का मत प्रतिशत

भाजपा के टिकट पर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े राव इंद्रजीत सिंह ने इस बार कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव को 386256 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर पांचवीं बार सांसद होने का गौरव प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 05:57 PM (IST)
चुनाव-दर-चुनाव बढ़ता रहा राव का मत प्रतिशत
चुनाव-दर-चुनाव बढ़ता रहा राव का मत प्रतिशत

यशलोक सिंह, गुरुग्राम

भाजपा के टिकट पर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े राव इंद्रजीत सिंह ने इस बार शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव को 3,86,256 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर पांचवीं बार सांसद होने का गौरव प्राप्त किया है। राव के मत प्रतिशत में चुनाव-दर-चुनाव इजाफा होता जा रहा है।

इस लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत को 60.94 प्रतिशत मत मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के कैप्टन अजय को 34.24 फीसद वोट हासिल हुए हैं। इस बार के चुनाव में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से अगर किसी को मत प्रतिशत मामले सबसे अधिक नुकसान हुआ है तो वह है इंडियन नेशनल लोकदल। उसके प्रत्याशी को जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में 28.02 फीसद मत मिले थे, वहीं इस बार यह घटकर मात्र 0.69 प्रतिशत में सिमट गया है।

राव इंद्रजीत सिंह वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर गुड़गांव से चुनावी मैदान में उतरे थे। तब उन्हें 36.83 फीसद मत मिले थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। इस चुनाव में उन्हें 48.82 फीसद मत मिले थे।

इस बार नरेंद्र मोदी की चुनावी सुनामी में राव का मत प्रतिशत बढ़ा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि किसी प्रत्याशी द्वारा 60 फीसद से अधिक मत हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय भले ही चुनाव हार गए हों, उन्होंने 34.24 फीसद मत हासिल कर कांग्रेस का ग्राफ बढ़ाने का काम किया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राव धर्मपाल को मात्र 10.12 फीसद मत मिले थे।

मत प्रतिशत के मामले में इंडियन नेशनल लोकदल को इस लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ी हानि उठानी पड़ी है। 2009 के लोकसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी को 25.61 फीसद मत मिले थे, वहीं 2014 में 28.02 फीसद मत मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी प्रत्याशी बीरेंद्र राणा को मात्र 0.69 प्रतिशत ही मत मिले हैं। यह बात हर किसी को हैरान कर रही है। इनेलो से कहीं अधिक मत प्रतिशत तो बहुजन समाज पार्टी (1.85 प्रतिशत) को हासिल हुआ है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी