एसयूवी सवार चोर ले गए बैंकों व अस्पतालों के जनरेटर की बैट्री

साइबर सिटी में एसयूवी सवार चोरो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कई वारदात हो चुकी हैं ताजा मामला दिल्ली-अलवर हाईवे पर स्थित बादशाहपुर कस्बे का है। यहां पर 17 लाख की गाड़ी (हुंडई की क्रेटा)में आये चोरों ने कई बैंक अस्पताल व स्वास्थ्य जांच लैब के बाहर लगे जनरेटर की बैटरी चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 06:26 PM (IST)
एसयूवी सवार चोर ले गए बैंकों व अस्पतालों के जनरेटर की बैट्री
एसयूवी सवार चोर ले गए बैंकों व अस्पतालों के जनरेटर की बैट्री

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: साइबर सिटी में एसयूवी सवार चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दिल्ली-अलवर हाईवे पर स्थित बादशाहपुर कस्बे का है। यहां पर 17 लाख की गाड़ी (हुंडई क्रेटा)में आए चोरों ने कई बैंक, अस्पताल व स्वास्थ्य जांच लैब के बाहर लगे जनरेटर की बैटरी चोरी कर ली। रात करीब साढ़े तीन बजे वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बैंक व अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हाईवे किनारे हुई वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया। इससे पहले भी बादशाहपुर में चोरी हो चुकी हैं।

फुटेज में दिखा रहा है कि क्रेटा में सवार होकर 4 लोग आए। वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर रोड किनारे स्थापित जनरेटर बॉक्स का राड से ताला तोड़ा और बैट्री निकाल अपने वाहन में रख ली। करीब 28 मिनट के दौरान बदमाशों ने केनरा बैंक, सिडिकेट बैंक, प्रथम अल्ट्रासाउंड व इनके साथ बने दो अस्पतालों के जनरेटर की बैटरी चोरी कर ली। बैंक में जरनेटर प्राइवेट एजेंसी के लगे हुए हैं। बैंक की प्रॉपर्टी नहीं होने के कारण व रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से ज्यादा हलचल नहीं हो पाई।

बैंक में जनरेटर लगाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि करीब 6 महीने पहले भी उनके यहां से इस तरह बैट्री चोरी हो गई थी। जब वह पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया था, तब पुलिसकर्मी ने डांटकर भगा दिया था। कहा था कि एक- एक दुकान पर गार्ड नहीं बैठा सकते। अपने सामान के लिए खुद गार्ड रखो। इस बार दुकानदार चोरी की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाना में तो नहीं पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम को इस वारदात की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी