केबल चुराने का आरोपित भेजा गया जेल

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बिछाई जा रही अंडरग्राउंड केबल चुराने के आरोपित को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:19 AM (IST)
केबल चुराने का आरोपित भेजा गया जेल
केबल चुराने का आरोपित भेजा गया जेल

जासं, गुरुग्राम: स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बिछाई जा रही अंडरग्राउंड केबल चुराने के आरोपित को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपित से चुराई गई 350 मीटर केबल भी मिल गई है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने तीन जगहों से लगभग 25 लाख रुपये की केबल चोरी की बात स्वीकारी है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अंडरग्राउंड केबल डालने का काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के इंचार्ज सुनील पांडे को छह जून को पता चला कि बिजली दफ्तर में रखा लगभग 350 मीटर का केबल ड्रम गायब है। इसके बाद उन्होंने इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी। केबल चोरी के ऐसे और भी मामले सामने आने के बाद सीआइए सिकंदरपुर ने धनकोट निवासी अमित को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में सेक्टर-15 पार्ट दो और सेक्टर-23 से भी केबल चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उससे केबल का ड्रम बरामद कर लिया।

chat bot
आपका साथी