Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Car Fire: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 03:46 PM (IST)

    Gurugram Car Fire दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) में एक कार आग का गोला बन गई। उसमें सवार चालक बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही फायर टेंडर की गाड़ी मौ ...और पढ़ें

    Hero Image
    द्वारका एक्सप्रेस-वे पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) में एक कार आग का गोला बन गई। उसमें सवार चालक बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही फायर टेंडर की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया। हालांकि कार पूरी तरह से जल गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर हुआ था, जहां एक चलती हुई स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई। कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। आग कैसे लगी अभी तक इस बारे में पता नहीं चल पाया है।

    चलते हुए कार जल गई

    जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम शहर जाने के लिए निकला चालक घर से कुछ दूर द्वारका एक्सप्रेस वे पर पहुंचा ही था, कि तभी अचानक चलती हुई गाड़ी से धुआं निकलने लगा। जब तक कार चलाते समय चालक कुछ समझ पाते तब तक कार ने आग पकड़ लगी। आनन फानन चालक ने कार रोड पर रोककर कूद गए। आग पूरी तरह से जल गई थी।

    ये भी पढ़ें- Gurugram Traffic Jam: 22 MM बारिश के बाद बिगड़े शहर के हालात, दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित कई जगहों पर लगा जाम