वाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगता था हरियाणा का नामी गैंगस्टर, पढ़िए- और भी कई खुलासे

पूछताछ में कौशल ने स्वीकार किया कि उसके इशारे पर गुर्गे वारदात को अंजाम देते थे। किस कारोबारी से कितना वसूला जा सकता है इस बारे में गुर्गे उसे सूचना देते थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 07:48 PM (IST)
वाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगता था हरियाणा का नामी गैंगस्टर, पढ़िए- और भी कई खुलासे
वाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगता था हरियाणा का नामी गैंगस्टर, पढ़िए- और भी कई खुलासे

गुरुग्राम [आदित्य राज]। हत्या, हत्या के प्रयास, लूट एवं रंगदारी जैसे मामलों के लिए कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया। इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने उसे आठ बार अदालत से रिमांड पर लिया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके इशारे पर गुर्गे वारदात को अंजाम देते थे। किस कारोबारी से कितना वसूला जा सकता है, इस बारे में गुर्गे उसे सूचना देते थे। सूचना मिलने के बाद वह वाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगता था। पूछताछ से यह भी साफ हो गया कि कई कारोबारी समय-समय पर रंगदारी पहुंचाते रहे लेकिन डर से किसी को नहीं बताया। जो कारोबारी सामने भी आए उन्होंने सीधे तौर पर कौशल का नाम नहीं लिया।

हरियाणा पुलिस के नाक में दम करने वाले कुख्यात गैंगस्टर कौशल को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 26 अगस्त को आइजीआइ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। सबसे पहले एटीएफ ने ही दो सितंबर तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद फरीदाबाद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ले गई और कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या मामले में पूछताछ की। वहां से क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। इसके बाद अलग-अलग मामलों में उसे आठ बार रिमांड पर लिया गया।

वहीं, रिमांड के दौरान उसने गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के भाई पप्पू गुर्जर, गैंगस्टर महेश अटैक, गैंगस्टर जेडी, बुकी विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक, फरुखनगर निवासी सतबीर की हत्या सहित 15 मामलों में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली। इनमें रंगदारी के भी मामले शामिल हैं। उसने स्वीकार किया कि उसके एक इशारे पर गुर्गे कुछ भी करने को तैयार रहते थे। किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए एक नहीं बल्कि दो से तीन टीमें बनाई जाती थीं ताकि गुर्गे आसानी से वारदात को अंजाम दे सकें। यही वजह रही कि गैंग के गुर्गे वारदात पर वारदात करते रहे लेकिन आसानी से पकड़ में नहीं आए।

जेल में उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान

सूत्र बताते हैं कि भोंडसी जेल में कौशल के कई दुश्मन बंद हैं। इसे देखते हुए उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यही नहीं उसके गैंग के भी कई कुख्यात शूटर जेल में बंद हैं। सभी का मनोबल अब तक गिरा हुआ था। कौशल के जेल में पहुंचने के बाद उसके गुर्गों का मनोबल बढ़ गया होगा। इससे जेल में ही गैंगस्टरों के बीच टकराव होने की आशंका रहेगी। बता दें कि इससे पहले भी जेल में गैंगस्टरों के बीच टकराव की बात सामने आ चुकी है।

दिल्ली-NCR के दूसरे एयर पोर्ट हिंडन को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 11 अक्टूबर को पहली उड़ान

नोएडा शहर के औद्योगिक सेक्टर फेज वन-थ्री में निवेश करना हुआ महंगा, दरों में इजाफा

6 साल पुराने दोस्त को घर पर एंट्री देकर पछताई युवती, कई बार बनी दुष्कर्म की शिकार Gurugram News

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी