Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 साल पुराने दोस्त को घर पर एंट्री देकर पछताई युवती, कई बार बनी दुष्कर्म की शिकार Gurugram News

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 09 Oct 2019 07:11 PM (IST)

    आरोप है कि पिछले कुछ महीने के दौरान युवक ने उसका पता ढूंढ़ा और घर आ धमका। युवती ने पुरानी जान पहचान होने के चलते उसे घर के अंदर आने दिया। इसके बाद उसने गंदा काम किया।

    6 साल पुराने दोस्त को घर पर एंट्री देकर पछताई युवती, कई बार बनी दुष्कर्म की शिकार Gurugram News

    गुरुग्राम, जेएनएन। mnc woman employee assaulted by college friend: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवती के साथ कुछ महीनों के दौरान एक युवक द्वारा कई बार दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित युवक वर्ष-2123 में ग्रेजुएशन के दौरान उसके साथ पढ़ता था, वहीं मूलरूप से हरियाणा के ही भिवानी की रहने वाली पीड़ित युवती गुरुग्राम स्थित नामी बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती है। वहीं, युवती की शिकायत पर  सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपित का नाम विपिन राणा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि पिछले कुछ महीने के दौरान युवक ने उसका पता ढूंढ़ा और घर आ धमका। युवती ने पुरानी जान पहचान होने के चलते उसे घर के अंदर आने दिया। कुछ देर घर में रहने के दौरान युवक ने जबरन युवती के साथ संबंध बनाए। युवती का कहना है कि जून महीने में वह फिर उसके पास आया और फिर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच कई बार वह दुष्कर्म का शिकार बनी।

    ज्यादती से तंग आकर दर्ज करवाई FIR

    युवती का कहना है कि युवक विपिन राणा शादी का झांसा देकर बार-बार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा  था। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया उसने अपना नंबर स्विच ऑफ करने के साथ पता तक बदल लिया।

    सितंबर में फोन कर लिया बंद

    युवती का कहना है कि विपिन राणा ने अचानक सितंबर महीने में अपना फोन नंबर बंद कर दिया, जबकि उसने शादी करने का वादा किया। पीड़िता का कहना है कि विपिन ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है और उसे सजा दिलाने के लिए हर कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

    दोस्त ऐसी उम्मीद नहीं थी

    दुष्कर्म की शिकार युवती की मानें तो वह विपिन राणा को कॉलेज के समय से जानती थी। यही वजह थी कि युवती ने अपना फोन नंबर शेयर करने करने के साथ घर का पता भी दिया। वहीं, युवती इस बात से सदम में है कि कोई पुराना दोस्त इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है। 

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक