गुरुग्राम पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा

गुरुग्राम में भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। यहां के उद्योग में चीनी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। बड़ी संख्या में गुरुग्राम से लोग चीन जाते रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 02:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 03:21 AM (IST)
गुरुग्राम पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा
गुरुग्राम पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा

अनिल भारद्वाज, गुरुग्राम

कोरोना वायरस का खतरा गुरुग्राम पर भी मंडरा रहा है। इसी लिए चीन से आने वाले हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए। यहां के उद्योग में चीनी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। बड़ी संख्या में गुरुग्राम से लोग चीन जाते रहते हैं। ऐसे लोगों के कारण कोरोना वायरस का यहां खतरा है। जिला स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर नवीन कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षण और स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलते जुलते हैं। इन देशों में पहुंचा वायरस

चीन में आने जाने वाले लोगों के कारण अमेरिका, थाइलैंड, वियतनाम, सिगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में भी कुछ संदिग्ध मामले दिखे हैं। भारत से थाईलैंड, जापान में भारत लोग बड़ी संख्या में जाते हैं। डब्ल्यूचओ की रिपोर्ट :

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन के लिए हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। कोरोना वायरस के कारण चीन में 26 लोगों की जान जा चुकी है और 800 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। वायरस के लक्षण :

सांस संबंधी दूसरी बीमारियों की तरह ही बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत इस संक्रमण के लक्षण हैं। यह न्यूमोनिया का कारण भी बन सकता है। फैलने का खतरा :

एक से दूसरे व्यक्ति में यह वायरस खांसी और छींक के जरिए लोगों में फैल सकती है। इसके अलावा यह लार के •ारिए निकट संपर्क, चुंबन या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है। क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है, इसलिए खांसते वक्त मुंह से निकले वाली बूंदें भी सामने मौजूद व्यक्ति को संक्रमित कर सकती हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, हम सतर्क हैं। सभी प्राइवेट अस्पतालों को बोला गया है कि मरीज की तुरंत सूचना दी जाए। मेरी अपील है कि कोई व्यक्ति या उनके जानने वाले चीन से आते हैं तो उनके स्वास्थ्य की जांच जरूरत कराएं। इसका इलाज है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। जिनका चीन से आना जाना नहीं है और उन्हें इस तरह के लक्षण है तो वह कोरोना वायरस से ग्रस्त नहीं है। इसी लिए भ्रम में ना डरे।

- डॉ. जसवंत सिहं पूनिया, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी