सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर समेत नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

सेक्टर दस स्थित जिला अस्पताल की एक दंत सर्जन डॉक्टर समेत नौ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 07:25 PM (IST)
सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर 
समेत नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर समेत नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सरकारी डॉक्टरों व स्टाफ पर कोरोना का खतरा बना रहता है। सेक्टर दस स्थित जिला अस्पताल की एक दंत रोग विशेषज्ञ समेत नौ स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सोमवार को सभी की रिपोर्ट आई। सभी कोरोना मरीजों के सैंपल लेने और जांच कराने की ड्यूटी पर थे। बताया जा रहा है एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इनके अलावा तीन स्टाफ नर्स व तीन अन्य कर्मचारी और तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

इससे पहले भी चार डॉक्टर और पंद्रह के करीब स्टाफ कोरोना पॉजिटिव होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रधान चिकित्सा अधिकारी दीपा जाखड़ ने कहा कि अन्य स्टाफ की भी कोरोना जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम अपने स्टाफ की समय-समय पर कोरोना जांच करा रहे हैं। कोरोना के 109 मरीज मिले, 90 हुए स्वस्थ

सोमवार को कोरोना के संदिग्ध 2294 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 109 कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने 90 मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि की। सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा कि गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या 7857 हो चुकी है, जिनमें 6693 स्वस्थ हो चुके हैं। अब 1048 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें 824 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। सोमवार को 2055 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और सभी की मंगलवार को जांच रिपोर्ट आएगी। जिला में अभी तक 81,631 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई जा चुकी है। 116 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को जांच शिविर में मिले 31 मरीज

सोमवार को शहर में अलग-अलग पंद्रह जगह कोरोना जांच शिविर लगाए गए। इनमें कोरोना जांच शिविरों में 1247 लोगों की जांच की गई, जिनमें 31 कोरोना मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि सभी की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई थी।

chat bot
आपका साथी