आरडी सिटी के लोगों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर 52 स्थित आरडी सिटी के लोगों ने इलाके में रखरखाव की खराब हालत को

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 08:46 PM (IST)
आरडी सिटी के लोगों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर 52 स्थित आरडी सिटी के लोगों ने इलाके में रखरखाव की खराब हालत को लेकर बिल्डर प्रबंधन के समक्ष प्रदर्शन किया। शनिवार को हुए इस प्रदर्शन में इलाके के बहुत सारे लोग शामिल हुए। लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए और रखरखाव की राशि घटाने को कहा। लोगों का नेतृत्व कर रहीं बबीत मल्होत्रा ने बताया कि आरडी सिटी में रखरखाव नगण्य है। सुरक्षा का यह आलम है कि आए दिन यहां चोरियां होती रहती हैं। गंदगी नहीं उठाई जाती। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बिल के साथ बारह प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज जोड़ कर भेजा जाता है। बिल्डर प्रबंधन हर घर से रखरखाव के लिए दो हजार रुपये प्रति माह वसूल रहा है। लगभग 50 लाख रुपये लोग रखरखाव के लिए दे रहे हैं और उन्हें 10 लाख रुपये के बराबर की भी रख रखाव की सुविधा नहीं मिल रही है। लोगों ने कहा कि जब हमने सीएम ¨वडो में गुहार लगाई तो यह पता चला कि बिजली बिल के साथ 12 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज जोड़ कर भेजा जाना गलत है। हम लोग यह अतिरिक्त चार्ज नही दे रहे हैं, मगर यह चार्ज लगाया जा रहा है।

लोगों की मांग है कि रखरखाव बेहतर किया जाए और मेंटनेंस के नाम पर ली जा रही राशि कम की जाए।

प्रदर्शनकारियों को नेतृत्व हेमंत मल्होत्रा,अंबरदार, संजीत, श्रीनिवासन, विकास आदि ने किया।

chat bot
आपका साथी