महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह

महिला एवं बाल विकास विभाग के खण्ड भट्टू कलां के कार्यालय में रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 10:34 PM (IST)
महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह
महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : महिला एवं बाल विकास विभाग के खण्ड भट्टू कलां के कार्यालय में राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह मनाया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राजबाला ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह उत्सव के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा पोषण नीतियां चलाई जा रही है। कुपोषण तब होता है जब किसी व्यक्ति के आहार में पोषक तत्वों की सही मात्रा नहीं होती है। इसलिए हमें पोषक तत्वों से भरपूर मिलाजुला आहार लेना चाहिए। राष्ट्र को विकसित बनाने का स्वप्न तभी पूरा हो सकता है, जब हम तन-मन-धन से स्वस्थ होंगे। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुजाता बंसल ने बताया कि गर्भावस्था में ही महिलाओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए, उन्हें अधिक से अधिक हरी सब्जियां, फल, दूध, दही, लस्सी, दालों का सेवन करना चाहिए। सम्पूर्ण गर्भावस्था के समय स्वास्थ्य की जांच व टीकाकरण समय पर करवानी चाहिए। कार्यक्रम में आई किशोरी लड़कियों की स्वास्थ्य जांच करवाई गई। कार्यक्रम में फतेहाबाद से डा. सन्तोष रानी ने कम कीमत से बनने वाली रेसिपी बनाकर समझाई। सुपरवाईजर सुमन बत्रा ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को विस्तार से बताया तथा कुपोषण हरियाणा शपथ दिलवाई। इस दौरान कार्यक्रम में सुपरवाईजर राजबाला, शालु, राजकौर व आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी