जिले के राजस्व अधिकारी रहे हड़ताल पर, नहीं हुई रजिस्ट्रियां

जागरण संवाददाता फतेहाबाद सोमवार को जिले की सातों तहसील व उप तहसील में रजिस्ट्री का क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 10:49 PM (IST)
जिले के राजस्व अधिकारी रहे हड़ताल पर, नहीं  हुई रजिस्ट्रियां
जिले के राजस्व अधिकारी रहे हड़ताल पर, नहीं हुई रजिस्ट्रियां

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सोमवार को जिले की सातों तहसील व उप तहसील में रजिस्ट्री का कार्य नहीं हुआ। इससे आमजन को बड़ी परेशानी आई। वहीं मंगलवार को भी रजिस्ट्रियां न होने से परेशानी अधिक होगी। अधिकारियों ने हड़ताल पर जाने से पहले इसकी सूचना नहीं दी। इससे लोग तहसीलों में आकर बिना काम करवाए वापस जा रहे है। वहीं हड़ताल पर गए अधिकारियों का कहना हैं कि सरकार उनकी बात को नहीं सुन रही। इससे परेशानी बढ़ गई। दी रेवन्यू आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तहसीलदार रणविजय सिंह सुलतानियां ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को राज्यभर के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपनी मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि हाल ही में कई राजस्व अधिकारियों के खिलाफ बिना वजह एफआइआर दर्ज की गई है। रजिस्ट्रियों से संबंधित साफ्टवेयर ठीक से काम नहीं करते और पर्याप्त कंप्यूटर सिस्टम ना होने की वजह से कई बार रजिस्ट्री करवाने आने वाले लोग तहसीलदार व नायब तहसीलदार से बेवजह नाराज हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट विभाग से दूसरे विभागों का कार्य भी लिया जा रहा है। जैसे मेरी फसल मेरी ब्यौरा, जोकि कृषि विभाग से संबंधित है, इसी प्रकार लाल डोरा की स्वामित्व योजना पंचायत विभाग से संबंधित है, लेकिन पटवारियों को इनके कागजात पर हस्ताक्षर करने पड़ते हैं। जबकि पंचायत विभाग का कोई भी अधिकारी इन कागजातों पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं होता। उन्होंने बताया कि यदि उनकी समस्या और मांगों पर गौर नहीं हुआ तो उनकी एसोसिएशन आगामी कार्रवाई करेगी। आज जब रजिस्ट्री करवाने आए लोग तहसील कार्यालय में पहुंचे तो इस हड़ताल का पता लगने के बाद उनको घरों को लौटने को मजबूर होना पड़ा। जिले की तहसीलों में जमीन जायदाद की रजिस्ट्रियां नहीं हुई। इसके अलावा अन्य जरूरी काम भी प्रभावित हुए।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी