बेटे की मौत पर न्याय न मिलने पर 3 साल से भटक रहा रिसाल सिंह

टोहाना गांव डांगरा निवासी रिसाल सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से गुह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:30 AM (IST)
बेटे की मौत पर न्याय न मिलने पर 3 साल से भटक रहा  रिसाल सिंह
बेटे की मौत पर न्याय न मिलने पर 3 साल से भटक रहा रिसाल सिंह

संवाद सहयोगी, टोहाना : गांव डांगरा निवासी रिसाल सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से गुहार लगाई है कि उसके बेटे की मौत के मामले में उसे इंसाफ दिलवाया जाए। उन्होंने बताया कि उसके बेटे का लगभग 3 वर्ष पहले हिसार रोड पर बरवाला के समीप एक्सीडेंट हो गया था। उसके बेटे का शव तीन दिन तक शव गृह में लावारिस पड़ा रहा। जबकि उसकी जेब में उसका आधार कार्ड भी था। उसकी मौत की सूचना उसे तीन दिन तक नहीं दी गई। उसने आरोप लगाया कि यदि अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उसे प्राथमिकता के तौर पर चिकित्सा दी जाती तो उसकी जान बच सकती थी। रिसाल सिंह ने बताया कि उसने सोशल मीडिया से जानकारी जुटाकर अपने बेटे के शव की पहचान शव गृह में जाकर की। जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था उस गाड़ी का नंबर आदि भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करवा दिए थे, लेकिन पुलिस ने न तो गाड़ी चालक और न ही इलाज में कोताही बरतने वाले चिकित्सकों पर कोई कार्रवाई की। उसने राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से भी संपर्क किया, लेकिन उसे आज तक कहीं से कोई न्याय नहीं मिला। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त 2020 को चल रही जांच में पुलिस ने उसके बयान लिए, जबकि उसकी नकल देते समय उससे तारीख छिपाकर उसे नकल दी गई, इससे साफ जाहिर है कि उपरोक्त मामले में दोषियों से मिलीभक्त हो रही है। उसने गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को एक बार फिर पत्र भेजकर गुहार लगाई कि उसे उसके बेटे की मौत के मामले में उसे न्याय दिलवाया जाए।

chat bot
आपका साथी