विधायक ने सदर थाना का किया औचक निरीक्षण

विधायक ने सदर थाना का किया औचक निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 07:00 AM (IST)
विधायक ने सदर थाना का किया औचक निरीक्षण
विधायक ने सदर थाना का किया औचक निरीक्षण

विधायक ने सदर थाना का किया औचक निरीक्षण

-मित्र कक्ष के बारे में ली जानकारी

-पंजाब की सीमा पर गश्त बढ़ाने के भपी दिए आदेश

फोटो : 10 संवाद सूत्र, रतिया

विधायक लक्ष्मण नापा ने सोमवार देर शाम को रतिया सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी रुपेश चौधरी से कानून व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की। विधायक ने सदर थाना परिसर में बनाए जाने वाले मित्र कक्ष के अलावा पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वयं श्रमदान के तहत थाना परिसर में बनाए गए पार्क का भी अवलोकन किया। मित्र कक्ष के निर्माण के पश्चात रतिया क्षेत्र के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की। जिस पर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिले के अनेक थाना परिसरों में मित्र कक्ष का निर्माण किया जा रहा है और इस कक्ष को थाना परिसर से अलग पार्ट बनाया जाएगा। जिसमें पासपोर्ट अन्य सुविधाओं आदि को आम जनता के लिए मुहैया करवाई जाएगी। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि एसपी के आदेश पर विशेषकर नशे पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पिछले दिनों से नशे के अनेक सौदागरों को काबू कर उनके कब्जे से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा जा चुका है और ऐसे लोगों को जेल की सलाखों में भी भेजा जा चुका है। इस दौरान विधायक ने निरंतर बढ़ रही गुंडागर्दी पर शिकंजा कसने के लिए भी विशेष आदेश दिए और कहा कि रतिया क्षेत्र पंजाब सीमा से सट होने के कारण नशा व अन्य अपराध पर रोक लगाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मेहता, व्यापार मंडल के प्रधान अमन जैन, उपप्रधान दीपी गर्ग, पूर्व पार्षद भगवान कम्बोज, कार्यवाहक थाना प्रभारी ओम प्रकाश, शिव दियाल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी