सीएम अपने वादे के अनुसार शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं जल्द बहाल करें : राजपाल

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर 15 जून से अपनी सेवा बहाली की मांग को लेकर चले अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:16 AM (IST)
सीएम अपने वादे के अनुसार शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं जल्द बहाल करें : राजपाल
सीएम अपने वादे के अनुसार शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं जल्द बहाल करें : राजपाल

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

जिला मुख्यालय पर 15 जून से अपनी सेवा बहाली की मांग को लेकर चले आ रहे शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आंदोलन के 128 वें दिन जारी रहा। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य कमेटी सदस्य राजपाल मिताथल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 6 अक्टूबर को कहा था कि हटाए गए शारीरिक शिक्षकों को 10 दिन में बहाल कर देंगे। सीएम को अपने वादे अनुसार शारीरिक शिक्षकों को अब तक बहाल कर देना चाहिए था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर शारीरिक शिक्षकों को बहाल नहीं किया गया तो सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा और अध्यापक संघ आंदोलन को ओर तेज करने पर मजबूर होगा। अध्यापक नेता ने कहा कि सर्वकर्मचारी संघ के कार्यकर्ता हर गांव में लोगों से संपर्क करेंगे और बरोदा हलके में बीजेपी व जेजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त करवाने का काम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी