टाउन पार्क में 9 रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बन रहे

शहर के सबसे बड़े टाउन पार्क सेक्टर-12 में 9 रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:20 AM (IST)
टाउन पार्क में 9 रेनवाटर 
हार्वेस्टिग सिस्टम बन रहे
टाउन पार्क में 9 रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बन रहे

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर के सबसे बड़े टाउन पार्क, सेक्टर-12 में 9 रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाए जा रहे हैं। इनका काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद बरसात के दिनों में पार्क के अंदर का जमा पानी जमीन के नीचे पहुंच सकेगा। इसका सीधा असर जलस्तर पर भी पड़ेगा। हर बार भरता है पानी

बारिश होने के बाद टाउन पार्क में जगह-जगह काफी पानी भर जाता है। ऐसा लगता है जैसे छोटे-छोटे तालाब बन गए हों। कई जगह पानी घूमने वाले ट्रैक तक पहुंच जाता है, इस कारण सैर करने वालों को भी परेशानी होती है। पानी निकासी का उचित प्रबंध न होने की वजह से पानी कई दिन तक भरा रहता था। पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा पार्क

शहर के बीचोंबीच 42 एकड़ में फैला टाउन पार्क कई मायनों में आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यहां 250 फीट ऊंचा तिरंगा, फ्लोरल घड़ी, विदेशी म्यूजिक सिस्टम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यही कारण है कि सुबह-शाम यहां घूमने, पिकनिक मनाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पार्क के दोनों तरफ नए प्रवेश द्वारा बनाए जा चुके हैं। फुटपाथ भी नए सिरे से बन गया है। अंदर फव्वारे व ओपन जिम लगाए जा चुके हैं। अटल लाइब्रेरी का काम भी शुरू हो चुका है। बरसात के दिनों में टाउन पार्क में काफी पानी भर जाता था जिसे पंपसेट लगाकर निकालना पड़ता था। अब इसके अंदर ही रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बना रहे हैं।

-राजीव शर्मा, अधीक्षण अभियंता, हुडा।

chat bot
आपका साथी