जिले में रिक्त पंचों के उपचुनाव 4 फरवरी को

जासं, फरीदाबाद: राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 06:58 PM (IST)
जिले में रिक्त पंचों के 
उपचुनाव 4 फरवरी को
जिले में रिक्त पंचों के उपचुनाव 4 फरवरी को

जासं, फरीदाबाद: राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अतुल कुमार द्विवेदी ने जिले में 4 फरवरी को पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव कराने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ग्राम पंचायत नेकपुर, बदरौला, लडहौली, अरुआ, रायपुर कलां, दयालपुर, सिरोही, अल्लीपुर शिकारगाह और फतेहपुर तगा के एक-एक वार्ड में रिक्त पंच पद का उपचुनाव कराया जाएगा। इन गांवों के सरकारी स्कूलों में पंच पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे और यहीं पर नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सरकारी स्कूलों में ही मतदान और मतगणना का काम पूरा किया जाएगा। पंच पद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 18 से 24 जनवरी तक अपने नामांकन पत्र जमा कराएंगे। 25 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 27 जनवरी को उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे और इसी दिन चुनाव निशान दे दिए जाएंगे। मतदान 4 फरवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक होगा। मतों की गिनती मतदान के तुरंत बाद कराई जाएगी और परिणाम तुरंत घोषित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी