मजदूरों को भी अलॉट कर दिए हुडाकर्मियों के फ्लैट

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के फ्लैटों का किस तरह दुरुपयोग हो रहा है इसके उदाहरण अकसर सामने आते रहते हैं। एक के बाद एक हुडा फ्लैटों के आबंटन में गड़बड़ी सामने आ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:20 AM (IST)
मजदूरों को भी अलॉट कर 
दिए हुडाकर्मियों के फ्लैट
मजदूरों को भी अलॉट कर दिए हुडाकर्मियों के फ्लैट

प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के फ्लैटों का किस तरह दुरुपयोग हो रहा है, इसके उदाहरण अकसर सामने आते रहते हैं। एक के बाद एक हुडा फ्लैटों के आवंटन में गड़बड़ी सामने आ रही हैं। अब हुडा जनस्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन सर्कल कमेटी व हुडा वर्कर यूनियन 550 के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि विभागीय मकानों को अवैध तरीके से बाहरी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को अलॉट किया हुआ है। इस प्रकरण में सही प्रकार से जांच न करने का भी आरोप लगाया गया है। पदाधिकारियों ने संपदा अधिकारी द्वारा कर्मचारी वर्ग के उत्पीड़न करने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। हाऊस रेंट नहीं करा रहे जमा

यूनियन के सर्कल प्रधान खुर्शीद और सचिव धर्मबीर वैष्णव का आरोप यह भी है कि अधिकतर कर्मचारी-अधिकारीअपना हाऊस रेंट हुडा में जमा नहीं करा रहे हैं। इससे विभाग को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इनमे अधिकांश जिमखाना क्लब में ठेकेदारी पर कार्यरत मजदूर हैं, जिन्हें हाऊस रेंट मिलता ही नहीं है। उन्हें मकान किस नीति के आधार पर मिल गया। अब संपदा अधिकारी की ओर से ऐसे फ्लैटों को खाली कराने की बजाय ऐसे कर्मचारियों को नोटिस दिया गया जिनका हाऊस रेंट काटा  जा रहा है। इससे विभाग को नुकसान नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं 30 सालों से सेक्टर-3 में ईडब्ल्यूएस के मकानों पर कब्जा जमाये बैठे कब्जाधारकों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। हुडा के अधिकतर शॉप कम फ्लैटों पर बाहरी लोगों का कब्जा है। नुकसान की भरपाई नहीं

हुडा वर्कर यूनियन के प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि हुडा द्वारा निर्मित सेक्टर-12 में सेलटैक्स का कार्यालय था, जो अब यहां से शिफ्ट हो गया है। इस खाली इमारत की हालात  पहले से भी बदतर हो गई है। बाहरी लोगों द्वारा बिल्डिग के दरवाजे की खिड़की को उतारकर ले गए, इसकी ओर अधिकारियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं हैं जिससे लगभग पांच करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि यह खेल अलाटमेंट ब्रांच व सर्वे ब्रांच द्वारा हो रहा। एसआरएस ग्रुप पर हुडा का पांच करोड़ रुपये बकाया है, इसमें जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की वसूली की जाए। पदाधिकारियों का आरोप है कि हुडा अधिकारी अपनी कमजोरी छुपा रहे हैं। यूनियन से जुड़े हुए हुडाकर्मियों हवा सिंह, ओमप्रकाश वघेल, नंद किशोर शर्मा, ओमपाल, हाकिम खान, कंवर भान, संजय, हरनाम सिंह, मनोज तिगांव, जिले सिंह चांदहट, शंकर लाल यादव, मुखराम, संजू, अनिल, शिवा ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है। हुडा फ्लैट आवंटन की जांच गहनता से की जा रही है। ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं जो फ्लैटों पर कब्जा जमाए बैठे हैं। जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-विवेक कालिया, संपदा अधिकारी, हुडा।

chat bot
आपका साथी