बहका रहे है न मीटर होगा न रीडर का नारा देने वाले : सुखविद्र

संवाद सहयोगी बाढड़ा देश के पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने अपने कार्यक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:29 PM (IST)
बहका रहे है न मीटर होगा न रीडर का नारा देने वाले : सुखविद्र
बहका रहे है न मीटर होगा न रीडर का नारा देने वाले : सुखविद्र

संवाद सहयोगी, बाढड़ा:

देश के पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में पारदर्शी व्यवस्था लागू कर देश को सबका साथ सबका विकास की बात को चरितार्थ कर दिखाया है। आज विपक्षी दलों के नेता भाजपा में शामिल होने के लिए लालायित नजर आ रहे है वहीं जेजेपी, आम आदमी पार्टी व इनेलो जैसे दल न मीटर होगा न रीडर होगा जैसे पुराने जुमलों को भुलाकर अब नए वायदे लेकर जनता के बीच आ रहे हैं लेकिन जनता उनको दोबारा मौका नहीं देगी। यह बात भाजपा विधायक सुखविद्र मांढी ने काकड़ौली सरदारा में समर्थकों को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गोवा के सीएम मनोहर पारिकर के निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता को जनसेवा में तब्दील कर दिया। पहले नौकरियों व सरकारी संस्थाओं में दाखिलों के लिए मंत्रियों, सांसदों व विधायकों के आवास पर अपने संबंधियों को लगवाने के लिए भीड़ खड़ी मिलती थी। जिससे मेहनती बच्चे रोजगार सेवा से वंचित रह जाते थे लेकिन भाजपा ने पारदर्शिता व मैरिट के आधार पर रोजगार वितरण कर आमजन का दिल जीतने का काम किया है। जिससे योग्य उम्मीदवारों को रोजगार मिला है।

इस अवसर पर पंचायत समिति चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कर्मबीर नांधा, बलवान श्योराण, जयबीर काकड़ौली, सुभाष लाडावास, प्रदीप रुदड़ौल, सरपंच अजीत सिरसली, हरीकिशन कारी, धोलिया मांढी, विकास बाढड़ा, अजीत कारी इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी