दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर पर पहुंचा दूल्हा

संवाद सहयोगी तोशाम गांव लेघां में सेवानिवृत अध्यापक रामअवतार शर्मा का बेटा अंकुश शम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:14 PM (IST)
दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर पर पहुंचा दूल्हा
दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर पर पहुंचा दूल्हा

संवाद सहयोगी, तोशाम :

गांव लेघां में सेवानिवृत अध्यापक रामअवतार शर्मा का बेटा अंकुश शर्मा हेलीकॉप्टर में बैठकर अपनी दुल्हन प्रवीण कुमारी को लेने के लिए अपनी ससुराल ढाणी माहु पहुंचा। दूल्हे अंकुश शर्मा ने बताया कि उसका सपना था कि वह हेलीकॉप्टर लेकर अपनी दुल्हन को अपने घर लाए। दूल्हे के पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत अध्यापक है और मां गृहणी है। वहीं दुल्हन प्रवीण कुमारी के पिता दिलबाग शर्मा शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर के पद पर कार्यरत हैं। वर वधू दोनों के पिता शिक्षा विभाग से हैं और उन्होंने अपने बच्चों को स्वाभिमान की शिक्षा दी है। दूल्हा अंकुश शर्मा बीटेक व होटल मैनेजमेंट का डिग्री लेकर भिवानी में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। दुल्हन प्रवीण कुमारी एमए व जेबीटी डिप्लोमाधारक है और तीन बार एचटेट पास कर चुकी है। वह शिक्षिका बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है। प्रवीन कुमारी का कहना है कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव आ सकता है। दूल्हे के भाई व युवा क्लब के प्रधान ललित शर्मा ने बताया कि वह अपने भाई अंकुश की शादी में कुछ अलग करना चाहता था। इसके लिए उसके दिमाग में अपने भाई अंकुश को हेलिकॉप्टर में दुल्हन लाने का विचार आया। इसके लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर किराए पर लिया और अंकुश दुल्हन को लाने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपनी ससुराल ढाणी माहु पहुंचा। दूल्हे के भाई ने बताया कि उन्होंने बिना किसी दहेज के अपने भाई की शादी की है।

chat bot
आपका साथी