बड़ा फैसला : बहिष्कार का निर्णय जारी रखेंगे सरपंच, जिला मुख्यालय पर धरना आज से

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा : ग्रामीण विकास के लिए प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री को ई-टेंड¨र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 01:47 AM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 01:47 AM (IST)
बड़ा फैसला : बहिष्कार का निर्णय जारी रखेंगे सरपंच, जिला मुख्यालय पर धरना आज से
बड़ा फैसला : बहिष्कार का निर्णय जारी रखेंगे सरपंच, जिला मुख्यालय पर धरना आज से

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा : ग्रामीण विकास के लिए प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री को ई-टेंड¨रग से खरीद करवाने के सरकार के फैसले के खिलाफ बाढ़ड़ा सरपंच एसोसिएशन के सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की घोषणा पर हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने भी स्वीकृति की मोहर लगा दी है। सोमवार से सभी जिला मुख्यालयों पर धरना शुरू करने का एलान किया है। 6 अगस्त को जिले के सभी पांच खंडों के सरपंच दादरी जिला मुख्यालय पर बेमियादी अनशन शुरू करेंगे। यह जानकारी सरपंच एसोसिएशन हलकाध्यक्ष सूबे¨सह कारीमोद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पहले तो सभी शिक्षित आवेदकों को पंचायती चुनाव में उतरने की शर्त लागू कर दी और अब बार-बार नए नियम थोंप, पंचायतीराज नियमों में बदलाव कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही है। साठ फीसद पद हैं रिक्त

एक तरफ विकास एवं पंचायत विभाग में लगभग साठ फीसद पद रिक्त हैं और ऊपर से अकेले दादरी जिले में तीस करोड़ की राशि से निर्माण सामग्री की खरीद करना न्यायसंगत नहीं है। प्रदेश भर में तो हालात इससे भी बदतर हैं। सरकार के ई-टेंड¨रग सिस्टम की आड़ में चंद अधिकारियों के विकास के नाम पर खुली लूट को रोकने के लिए आज सरपंच एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक हिसार में आयोजित की गई थी। जिसमें बाढड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों के आंदोलन के निर्णय को प्रदेश भर में लागू करने का फैसला लिया गया। सरपंचों ने कहा कि जब तक फैसला वापिस नहीं होता धरना जारी रहेगा। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व हलकाध्यक्ष सरपंच राकेश बाढड़ा, एडवोकेट संजीव श्योराण, सरपंच अजीत ¨सह, सरपंच कप्तान जगत ¨सह बेरला, अजीत सिरसली, सरपंच प्रेम जांगड़ा, सरंपच विक्रम ¨सह, सरपंच हरिकिशन, सरपंच अनिल कुमार, महिला सरपंच रेखा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी