टीवी-रेडियों के जरिए प्रधानमंत्री से रूबरू हुए छात्र

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए शुक

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 10:57 PM (IST)
टीवी-रेडियों के जरिए प्रधानमंत्री से रूबरू हुए छात्र

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए शुक्रवार को उपमंडल के ग्रामीण व शहरी स्कूलों के छात्र छात्राओं में काफी उत्साह, उत्सुकता व जिज्ञासा का माहौल बना रहा। अधिकतर सरकारी व निजी स्कूलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए बृहस्पतिवार से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। कई स्कूलों में हजारों छात्र छात्राओं को सीधा प्रसारण दिखाने के लिए बड़े पर्दे, प्रोजेक्टर, बड़े साईज की स्क्रीन, एलसीडी, टीवी सैट की व्यवस्था की गई थी।

लगाई गई बड़ी स्क्रीन

वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीआरके आदर्श विद्या मंदिर, जेडीकेडीईएस स्कूल, परसराम हेतराम कन्या स्मृति विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बड़ी स्क्रीन, प्रोजेक्टर इत्यादि लगा कर छात्र छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनाने की व्यवस्था की गई थी।

शिक्षकों, छात्रों ने दिखाई रुचि

शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के प्रति न केवल स्कूली छात्र छात्राओं, शिक्षकों ने काफी रुचि दिखाई बल्कि सराहना भी की।

chat bot
आपका साथी