छोटूराम धर्मशाला में बुल्लड़ पहलवान ने फहराया तिरगा

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर की छोटूराम धर्मशाला में समाज सेवी बुल्लड़ पहलवान ने ति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 11:54 PM (IST)
छोटूराम धर्मशाला में बुल्लड़ पहलवान ने फहराया तिरगा
छोटूराम धर्मशाला में बुल्लड़ पहलवान ने फहराया तिरगा

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर की छोटूराम धर्मशाला में समाज सेवी बुल्लड़ पहलवान ने तिरगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। बुल्लड़ पहलवान व वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्रीय गान गाकर देश का 72 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। समारोह में सभी शहीदों के चित्रों व सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्पमाला डाल कर उन्हें नमन किया। बुल्लड़ पहलवान ने बताया कि देश को आजादी असंख्य लोगों के बलिदान की वजह से मिली है। हमें इन शहीदों व उनके परिजनों को हमेशा याद रखना चाहिए। बुल्लड़ पहलवान ने खेद जताया कि जब भी किसी समारोह में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू आदि शहीदों के वंशज आते है तो वहा पर बहुत कम लोग भाग लेते है। लोगों को चाहिए कि वे जिस भी कार्यक्रम में इन शहीदों के वंशज भाग लें, उनका हौंसला बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें। बुल्लड़ पहलवान ने कहा कि यह देश शहीदों का ऋणी है। सैनिकों व युवाओं ने देश की आजादी के लिए हसते-हसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ऐसे लोगों को हमें समय-समय पर याद करना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। इस मौके पर महेंद्र दलाल, भूप सिंह जून, मोजी राम डागर, रामफल मलिक, प्रोफेसर चरण सिंह, कृष्ण स्वरूप जून, राजेंद्र दलाल, जय प्रकाश देशवाल, चंद्र दलाल, बलवीर आर्य, रणवीर आर्य, बिजेंद्र, काला, मागेराम, हुक्म दलाल, आजाद राठी, हवासिंह, जय इंद्र, रमेश छिल्लर, सुरजीत दलाल, सोमबीर पहलवान, सते, वीपी ढुल, कृष्ण दलाल, महाबीर सिंह, रोहताश जून, जीता, रत्‍‌न सिंह, अनिल, टेंपू यूनियन व हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी