मच्छौंडा गांव की वॉलीबाल टीम बनी विजेता

ेहरू युवा केंद्र अंबाला के तत्वावधान में गांव बरनाला में दो दिवसीय स्पो‌र्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 07:24 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 07:24 AM (IST)
मच्छौंडा गांव की वॉलीबाल टीम बनी विजेता
मच्छौंडा गांव की वॉलीबाल टीम बनी विजेता

जागरण संवाददाता, अंबाला: नेहरू युवा केंद्र अंबाला के तत्वावधान में गांव बरनाला में दो दिवसीय स्पो‌र्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा सेवाकर्मी दमन गंभीर व एकता मंडल धनकौर ने की। इसमें वॉलीबॉल में प्रतिभागियों ने खुद को साबित करने के लिए कोई कसर तक नहीं छोड़ी। प्रतिद्वंदी टीम को शिकस्त देते हुए मच्छौंडा की टीम ने बाजी मारी।

पहले दिन टूर्नामेंट में कोड़वा, मच्छौंडा, रतनेहड़ी, पतरेहड़ी, गरनाला, बरनाला, दुबली, पंजोखरा, काठा माजरा आदि गांवों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमे मच्छौंडा टीम विजेता रही और काठामाजरा गांव की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 2100 व उपविजेता को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक अर्शदीप, लेखाकार सुरेश सभरवाल, ब्लॉक समिति सदस्य सुखबीर कौर, बरनाला सरपंच हरजीत सिंह, धनकौर सरपंच संजीव कुमार, रोशन सिंह, राष्ट्रीय युवा सेवाकर्मी गौरव गहलोत, गौरव कश्यप, सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी