कैंटोनमेंट बोर्ड की हंगामेदार बैठक

कैंटोनमेंट बोर्ड की मी¨टग बुधवार को हंगामेदार रही। बोर्ड उपाध्यक्ष अजय बवेजा ने मी¨टग में सीईओ से कहा कि विकास कार्य जिस स्तर के हुए हैं उन्हें सब पता है लेकिन बिना विरोध किए आपके संज्ञान में हर मामला लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 01:59 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 01:59 AM (IST)
कैंटोनमेंट बोर्ड की हंगामेदार बैठक
कैंटोनमेंट बोर्ड की हंगामेदार बैठक

जागरण संवाददाता, अंबाला : कैंटोनमेंट बोर्ड की मी¨टग बुधवार को हंगामेदार रही। बोर्ड उपाध्यक्ष अजय बवेजा ने मी¨टग में सीईओ से कहा कि विकास कार्य जिस स्तर के हुए हैं उन्हें सब पता है लेकिन बिना विरोध किए आपके संज्ञान में हर मामला लाया गया। आपने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। तोपखाना के पास बनाई जा रही करीब 60 लाख की डिग्गी में ताजी मिट्टी पर स्टोन पी¨चग वर्क की क्वालिटी तक को जीरो बताया। बवेजा ने बिग्रेडियर से कहा कि आप मामले की जांच करा सकते हैं उसकी क्या हालत है? कोटा स्टोन मुक्का मारो तो वह गिर जाएगा। सीईओ वरुण कालिया ने जवाब दिया कि जिस वक्त स्टोन पी¨चग हुई उस समय यह आभास नहीं था कि बारिश हो जाएगी और रही बात क्वालिटी कंट्रोल की तो बोर्ड ने क्वालिटी के नेशनल इंस्टीट्च्यूट टेक्नोलॉजी (एनआइटी) कुरुक्षेत्र को हायर किया हुआ है। जो अपनी रिपोर्ट देगी। मी¨टग में विकास कार्यों समेत पार्षद वीरेंद्र गांधी की सदस्यता रद्द करने का मामला उठा तो बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी बीच में कूद पड़े। पूर्व उपाध्यक्ष बोर्ड अधिकारियों के पक्ष में खड़े हुए तो बवेजा और तिवारी में तीखी बहस हो गई। गुस्साएं बवेजा तिवारी से बोले - मेरे केस में तुम क्रिमनल हो और मेरे से ऐसे बात और बहस

मत करो। पार्षद राजू बाली, सीईओ और बिग्रेडियर एसएस संधू ने मामले को शांत किया। बिग्रेडियर ने इस दौरान ठेकेदार की पेमेंट रोकने के आदेश दे दिए। मी¨टग वार्ड दो की पार्षद असीमा ने एसटीपी से हो रही परेशानी और स्कूल की वाइस ¨प्रसिपल को हटाने की मांग रखी। पार्षदों की मांग पर बिग्रेडियर ने आदेश दिए कि अगले मी¨टग की बजाए इसी मी¨टग में इस राशि को पास करो और बोर्ड के सभी कर्मियों को दीपावली पर बोनस दो। सीईओ पर आरोप, साइन न करने पर रोके विकास कार्य

पार्षद सन्नी ने मी¨टग में सीईओ पर आरोप लगाया कि सीईओ से वह अपने वार्ड की गलियों और छोटे कार्य के संबंध में मिलने गया तो सीईओ ने कहा कि उसके कामों को टेंडर में डाल दिया है। पार्षद के मुताबिक सीईओ ने उसे कहा कि आपने प्रपोजल पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किए। आरोप है कि सीईओ ने विकास कार्य को विद ड्रा कर लिया। सीईओ को हस्ताक्षर नहीं करने का तर्क दिया था कि जब तक उनके सीनियर पार्षद हस्ताक्षर नहीं करेंगे तब तक वह कैसे कर सकते हैं? सीईओ ने पक्ष रखा कि आप मी¨टग में गलत आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच बिग्रेडियर ने हस्तक्षेप करते हुए इसे कम्यूनिकेशन में कमी माना और आगे से आश्वासन दिया कि ऐसी बात नहीं होगी। सर्कुलर एजेंडा और बजट पर तीखी बहस

बोर्ड उपाध्यक्ष बोले कि यदि आपको हमारी बात या फिर पॉवर आफ आर्डर को नहीं मानना तो जनता के प्रतिनिधि सभी मेंबर चले जाते हैं आप खुद ही एजेंडे पास कर लो। बहस के बाद सीईओ ने कहा कि अक्टूबर माह में शुरुआत बेलेंस 3 करोड़ 42 लाख, अक्टूबर में आय 7 करोड़ 59 लाख हुई और सितंबर में 3 करोड़ 50 हजार खर्च हुए हैं। अब बजट 11 करोड़ से अधिक का है। उपाध्यक्ष ने सभी पार्षदों को खर्च की राशि के बिल और जनरेटर के लॉग बुक समेत अन्य दस्तावेज देने की मांग की। सर्कुलर एजेंडे पर अंत में बात करने पर भी खूब बहस हुई। लाइटें हो गई हैं खराब

कैपिटल चौक से एयरफोर्स स्टेशन तक करीब 50 फैंसी एलईडी लाइटों का मामला भी उठा। सीईओ ने कहा कि यहां थ्री फेस नहीं होने से लाइटें नहीं जल पाई। इंजीनियर सतीश ने कहा कि यह लाइटें उतार कर कार्यालय में रख ली गई हैं। निर्माणाधीन डिग्गी में 25 फैंसी लाइटें बारिश के चलते खराब होने पर उसे आनन-फानन में ठीक करने का मामला भी उठा। लैब टेस्ट होंगे सस्ते

बोर्ड ने सेना क्षेत्र की जनता के लिए सिविल क्षेत्र के बराबर लैब टेस्ट के रेट एक सामान और कम करने का प्रस्ताव भी पास हो गया। अब डिस्पेंसरी कम पॉली क्लीनिक में एचबी, टीएलसी, डीएलसी और ईएसआर का टेस्ट 120, सेल काउंटर के साथ एचबी 50, मलेरिया एंटीजन कार्ड विधि टेस्ट 100, कोलेस्ट्रोल 70 और ट्राइग्लिसराइड टेस्ट 120 रुपये में करने का प्रस्ताव पास हुआ।

chat bot
आपका साथी