Tumse Na Ho Payega में अपने किरदार को रियल लाइफ के करीब मानते हैं इश्वाक सिंह, कहा- बिल्कुल घर जैसा लगा

Tumse Na Ho Payega डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही फिल्म में इश्वाक सिंह कॉर्पोरेट लाइफ के शिकंजे में जकड़े हुए दिखाई देंगे जो इससे बाहर आकर कुछ करना चाहता है। फिल्म का निर्माण नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। इश्वाक ओटीटी स्पेस में काफी सक्रिय हैं। इससे पहले कई वेब सीरीजों में नजर आ चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 22 Sep 2023 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Sep 2023 09:39 PM (IST)
Tumse Na Ho Payega में अपने किरदार को रियल लाइफ के करीब मानते हैं इश्वाक सिंह, कहा- बिल्कुल घर जैसा लगा
इश्वाक सिंह की फिल्म रिलीज हो रही है। फोटो- इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, जेएनएन। हम सभी के जीवन में जज करने वाले लोग जरूर होते हैं। जो हमारे काम से लेकर निजी जीवन को लेकर लगातार कहते रहते हैं कि लोग क्या कहेंगे? परिवार पड़ोसियों और कभी-कभी आपके अपने दोस्तों तक में ऐसे लोग मौजूद होते हैं, जो लगातार आपको परेशान करते रहते हैं।

परफेक्ट बनने का दबाव अक्सर किसी भी व्यक्ति पर बहुत भारी पड़ता है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। यहीं से इश्वाक सिंह की फिल्म तुम से ना हो पाएगा की कहानी शुरू होती है। इश्वाक, गौरव का किरदार निभा रहे हैं, जो कॉर्पोरेट की मुश्किलों से बाहर निकलकर कुछ हासिल करना चाहता है।

यह भी पढ़ें: Sultan of Delhi Trailer- दिल्ली का सुल्तान बनने के लिए खेलना होगा हर दाव, पैदाइशी राजा इस बार नहीं जीतेगा बाजी

असली सी लगी फिल्म की स्क्रिप्ट

अपने रोल के बारे में बात करते हुए इश्वाक सिंह ने कहा-

मुझे इस किरदार के बारे में सबसे ज्यादा पसंद यह बात है कि यह उस समय की याद दिलाता है, जब मैंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए खुद से संघर्ष किया था। मुझे एक अभिनेता बनना था। यहां सिर्फ कॉर्पोरेट जीवन नहीं है, जिसमें हास्य है। मेरा मतलब है, इसी तरह हम सभी जीवन की खुशियों का अनुभव करते हैं।

जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो यह बहुत जुड़ी हुई लगी। जैसे कि मैं और मेरे दोस्त बात करते हैं। इसी तरह हम एक-दूसरे को चिढ़ाते थे, खुद पर हंसते थे और खुद को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते थे। कई बार आपको इसका सामना करना पड़ता है, और आप जानते हैं कि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं, इसलिए आप इसे हंसकर टाल देते हैं। इन सभी चीजों में यही हास्य है।

इश्वाक आगे कहते हैं कि मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया, क्योंकि यहां मुझे घर के बहुत करीब महसूस हुआ और लगा कि मैं अपने ही दोस्तों के साथ हूं। 

इस तारीख को होगी रिलीज

इश्वाक इससे पहले प्राइम वीडियो की सीरीज मेड इन हेवन के दूसरे सीजन में नजर आये थे। वहीं, हॉरर सीरीज अधूरा सच में उन्होंने लीड रोल निभाया था। सोनी-लिव की सीरीज रॉकेट ब्वॉयज में उनके अभिनय को खूब तारीफें मिलीं।

रॉय कपूर फिल्म्स, आरएसवीपी, स्टार स्टूडियोज के साथ अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी द्वारा निर्मित 'तुम से ना हो पाएगा' फिल्म को अभिषेक सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 29 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Hostel Daze 4 Trailer- बस खत्म होने वाली है हॉस्टल लाइफ, प्राइम वीडियो ने जारी किया आखिरी सीजन का ट्रेलर

chat bot
आपका साथी